Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरBank s Negligence Leads to Death of Sick Woman in Sitapur

बिना केवाईसी नहीं मिला पैसा तो बीमार महिला की गई जान

सीतापुर में बैंक ऑफ इंडिया की लापरवाही से एक बीमार महिला की जान गई। पूनम देवी, जो इलाज के लिए पैसे निकालने आई थी, को केवाईसी न होने के कारण बैंक से वापस भेज दिया गया। इंतजार के दौरान उसकी तबीयत बिगड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 7 Sep 2024 02:06 PM
share Share

सीतापुर, संवाददाता। कमलापुर में बैंक आफ इंडिया की लापरवाही ने एक बीमार महिला की जान ले ली। दरअसल, शनिवार को बीमार महिला इलाज के लिए पैसा निकालने को बैंक गई थी। लेकिन बैंक मैनेजर ने बिना केवाईसी के पैसा निकालने से मना कर दिया। केवाईसी होने में देरी से उसकी मौत हो गई। कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव दीक्षितपुरवा की रहने वाली पूनम देवी (57) पत्नी स्व. रामप्रकाश पैसे निकालने के लिए चार दिनों से कमलापुर कस्बे के मोहल्ला विवेकनगर स्थित बैक आफ इण्डिया की शाखा के चक्कर लगा रही थी। उसे इलाज के लिए रुपये की जरूरत थी। जबकि बैंक मैनेजर उसके खाते की केवाईसी न होना बताकर रुपये देने को मना कर दिया। वह बार बार पैसे निकालने को बैंक की भागदौड़ कर रही थी। शनिवार की सुबह भी वो बैंक गई थी और अपनी बारी का इंतजार कर ही रही थी। यह इंतजार इतना लंबा था कि बीमार पूनम की सांसें उखड़ गई। मृतका पूनम के परिजनों के मुताबिक पूनम कुछ दिनों से बीमार थी। वह करीब दस दिनों से बैक आंफ इण्डिया की शाखा कमलापुर आ रही थी, लेकिन हर बार बैंक में उसके खाते का केवाईसी न होने की बात कहकर उसे लौटा दिया जाता था। सुबह 10:30 बजे भी पैसे निकालने आई थी। मृतका को इलाज के लिए ले जाना था। शाखा प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि मृतका के खाते की केवाईसी करा दी गई थी, जब उसके ब्रिड्राल पर अंगूठे का निशान देने के लिये कहा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस संबंध में कमलापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। परिवारीजनों ने कोई शिकायत या तहरीर पुलिस को नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें