Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुर25 000 Reward Criminal Arrested in PGI Nursing Exam Paper Leak Case

पीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफीसर पेपर लीक में इनामी गिरफ्तार

सीतापुर में पुलिस और एसओजी ने पीजीआई नर्सिंग आफीसर परीक्षा में पेपर लीक मामले में 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस मामले में 15 अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 9 Sep 2024 11:24 AM
share Share

सीतापुर, संवाददाता। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पीजीआई नर्सिंग आफीसर परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण में 25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 15 अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। यह 16वां अभियुक्त है जिले जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। इस मामले में थाना तालगांव में अभियोग दर्ज है। 18 जुलाई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। लहरपुर तहसील क्षेत्र में केसी सिंह फार्मेसी कॉलेज को केन्द्र बनाया गया था। यहां कुछ साल्वरों ने टीसीएस के अधिकारियों से मिलकर पेपर लीक करा लिया था। इसकी भनक पर पुलिस ने उसी दिन आधा दर्जन को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की कार्रवाई अभी चल रही है। सोमवार को इनामी अभियुक्त रविराज कश्यप पुत्र लेखराम निवासी रामपुर बेहड़ा थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ कोलहरपुर कसरैला मार्ग परसेण्डी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ है। न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर भेजने की कार्यवाही की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें