टैंपो व डीसीएम में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
Siddhart-nagar News - टैंपो व डीसीएम में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल दार टक्कर मार दी। इसमें टैंपो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक व घायल

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-खलीलाबाद मार्ग पर पठनपुरवा चौराहे के पास यात्रियों से भरी एक टैंपो को एक डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें टैंपो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं। घायलों का इलाज के लिए 50 बेड हॉस्पिटल बांसी भेजा गया। जहां एक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीसीएम व टैंपो को कब्जे में ले लिया है। खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलवालगुनही गांव निवासी जहीर (22) पुत्र अब्दुल आलम अपने परिवार के लोगों शाहजहां पत्नी असुल आलम, हलीमा खातून पुत्री अजीज, हसीना खातून पुत्री अब्दुल आलम के साथ टैंपो में सवार होकर बेलौहा बाजार से बांसी आ रहा था।
उन लोगों को नौगढ़ तहसील क्षेत्र के महेसरा गांव में एक रिश्तेदार के घर जाना था। इसी टेंपो में विशाल पुत्र पलक धारी और रामनरेश पुत्र राम केवल निवासी कपिया शुक्ल भी सवार थे। जैसे ही टेंपो बांसी-खलीलाबाद मार्ग पर पठनपुरवा गांव के सामने पहुंचा सामने से तेज रफ्तार आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर में जहीर पुत्र अब्दुल आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके परिवार की शाहजहां, हलीमा खातून, हसीना को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पाते ही सीओ पवीन प्रकाश और बांसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया। सभी घायलों को 50 बेड हॉस्पिटल बांसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर देख शाहजहां पत्नी असुल आलम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीएम और टैंपो को कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।