Digital Transformation in Education 2262 Schools to Receive Tablets for Online Learning डिजिटल कार्यों से लैस हुए 2275 परिषदीय एवं कस्तूरबा विद्यालय, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDigital Transformation in Education 2262 Schools to Receive Tablets for Online Learning

डिजिटल कार्यों से लैस हुए 2275 परिषदीय एवं कस्तूरबा विद्यालय

Siddhart-nagar News - प्रत्येक विद्यालयों में उपलब्ध कराया जा रहा दो-दो टेबलेट कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य के लिए लगभग छह हजार शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 15 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
डिजिटल कार्यों से लैस हुए 2275 परिषदीय एवं कस्तूरबा विद्यालय

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सबकुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले समय में 2262 परिषदीय विद्यालय समेत 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पूर्ण रूप से डिजिटल हो जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। अब तक जिले में 2275 स्कूलों में 4550 के सापेक्ष 4482 टेबलेट वितरित किए जा चुके हैं। शेष जल्द ही 34 स्कूलों में 68 टेबलेट का वितरण हो जाएगा। इसके बाद शत-प्रतिशत विद्यालयों की सभी गतिविधियां ऑनलाइन हो जाएगी। जनपद में 2262 परिषदीय विद्यालय और 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इनमें 312509 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य के लिए लगभग छह हजार शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक तैनात हैं।

विभाग को डिजिटल करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऐप व पोर्टल चल रहे है। इनमें मानव संपदा, प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य सूचनाएं भी विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से भेजी जा रही हैं। विद्यालय में तैनात अभी तक विभागीय पोर्टल व ऐप का प्रयोग अपने निजी मोबाइल के माध्यम से कर रहे है। इसमें कई समस्याएं आती है। विभाग की ओर से इस समस्या निदान के लिए अब प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। टैबलेट के विद्यालय में आने के बाद परिषदीय विद्यालयों के लगभग सभी कार्य डिजिटल हो जाएंगे। इससे विद्यालय के शिक्षकों को ब्लॉक व जिला मुख्यालय तक की दौड़ भी नहीं लगानी पड़ेंगी। शिक्षकों की उपस्थिति के साथ प्रशिक्षण व बैठक भी ऑनलाइन होंगी। इससे शिक्षण कार्य में व्यवधान नहीं पड़ेगा। यह होंगे कार्य विद्यालय में टैबलेट आने पर शिक्षकों, विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन हो जाएंगी। कक्षा शिक्षण कार्य में दीक्षा एप सहित विभिन्न शैक्षिक ऐप का प्रयोग किया जा सकेगा। प्रेरणा पोर्टल पर कार्य व शिक्षण प्रशिक्षण, अनुश्रवण, टीएलएम सामग्री, ई-मेल आदि का प्रयोग शुरू हो जाएगी। मिड-डे मील व यू डायस की सूचनाएं भी शिक्षक ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। परिषदीय विद्यालयों के अधिकांश कार्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हो रहे है। टैबलेट आने से शिक्षकों को सूचनाएं आदि भेजने में आसानी होगी। इसके साथ ही मॉनीटरिंग भी हो सकेंगी। अब तक जिले में 2275 स्कूलों में 4550 के सापेक्ष 4482 टेबलेट वितरित किए जा चुके हैं। शेष जल्द ही 34 स्कूलों में 68 टेबलेट का वितरण हो जाएगा। - शैलेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।