Contractors Notified for Substandard Road Construction in Siddharthnagar अधोमानक सड़क बनाने के आरोप में दो ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsContractors Notified for Substandard Road Construction in Siddharthnagar

अधोमानक सड़क बनाने के आरोप में दो ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस

Siddhart-nagar News - अधोमानक सड़क बनाने के आरोप में दो ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस शहर के विजयनगर के रहने वाले सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी जो बी श्रेणी के लोनिवि में ठेकेदार

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 16 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
अधोमानक सड़क बनाने के आरोप में दो ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस

सिद्धार्थनगर, हिटी। जिले के दो ठेकेदारों को अधोमानक सड़क निर्माण के लिए नोटिस दिया गया है। मुख्य अभियन्ता बस्ती क्षेत्र लोनिवि बस्ती बीएल सिंह ने नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में जवाब तलब किया है। शहर के विजयनगर के रहने वाले सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी जो बी श्रेणी के लोनिवि में ठेकेदार हैं। उनके द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर से पिपरहवा संपर्क मार्ग का निर्माण कराया गया है। 26 से 27 अप्रैल के मध्य मार्ग पर एसएलसी टीम की ओर से जांच के दौरान मार्ग के चैनेज 400 मी पर जी-3 की सामाग्री व पीसी एवं सीलकोट कार्य का कोर ठेकेदार के सामने काट कर क्वालिटी प्रमोशन सेल लोनिवि लखनऊ को जांच के लिए भेजा गया था।

जांच में पीसी एवं सीलकोट के मिक्स मैटेलियल में बिटुमिन कंटेंट कम पाया गया। इन्हें नोटिस देकर 15 दिन में जवाब मांगा गया है। इसी प्रकार मेसर्स महेश चन्द्र गुप्त निवासी तेतरी बाजार जो कि एक ग्रेड के ठेकेदार हैं। उनके द्वारा शोहरतगढ़ चेतिया से बैजनथा सम्पर्क मार्ग का विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य कराया गया है। 26 व 27 अप्रैल को मार्ग पर एसएलसी टीम द्वारा जांच के दौरान पीसी एवं सीलकोट कार्य का कोर उनके सामने काटकर क्वालिटी प्रमोशन सेल लोनिवि लखनऊ जांच को भेजा गया था। जांच में चैनेज 400 मी पर पीसी एवं सीलकोट के मिक्स में बिटुमिन कंटेंट 2.86 प्रतिशत पाया गया। जो अधोमानक है। इन्हें भी मुख्य अभियन्ता बस्ती क्षेत्र लोनिवि बस्ती बीएल सिंह ने नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। समय से जवाब न देने पर डिबार की चेतावनी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।