Horrific Dowry Murder Husband Brother-in-law and Mother-in-law Arrested पति ने भाई व मां संग मिलकर की थी पत्नी की हत्या, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsHorrific Dowry Murder Husband Brother-in-law and Mother-in-law Arrested

पति ने भाई व मां संग मिलकर की थी पत्नी की हत्या

Shravasti News - महिला की हत्या कर शव को जलाने के मामले में पुलिस ने पति, देवर और सास को गिरफ्तार कर लिया है। दहेज के लिए पति ने भाई और मां के साथ मिलकर हत्या की। महिला 14 मई को लापता हुई थी और उसके शव के जलने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 18 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
पति ने भाई व मां संग मिलकर की थी पत्नी की हत्या

गिरंटबाजार, संवाददाता। महिला की हत्या कर शव को जलाने के मामले में पुलिस ने पति, देवर व सास को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। दहेज के लिए पति ने भाई व मां के साथ मिलकर महिला की हत्या कर शव को जला दिया था। हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने शनिवार शाम को दहेज हत्या के आरोपी पति सैफुद्दीन पुत्र अय्यूब खां व देवर रईश खां निवासी हरबंशपुर जब्दी व रविवार को सास को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब्दी निवासी मुकीना उर्फ सकीना पत्नी सैफूद्दीन 14 मई को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी।

महिला के भाई की तहरीर पर 15 मई को हरदत्त नगर गिरंट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। तांच में पुलिस को उसके हत्या होने की बात पता चली। दो दिन नहर में शव की खोज की गई लेकिन सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को महिला का जला हुआ हाथ उसके घर से करीब 500 मीटर दूर एक बाग से बरामद किया गया। जांच में निकलकर आया कि उसके पति सैफुद्दीन ने अपने भाई रईश खां के साथ मिलकर महिला की हत्या की और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को बाग में ले जाकर जला दिया। शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ाते हुए शनिवार को तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या दहेज के लिए की गई थी। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर वर्मा, उपनिरीक्षक मोहम्मद इमरान, मुख्य आरक्षी रामललित प्रसाद, दिलीप कुमार, जयशीष यादव, आरक्षी अभिषेक यादव व सोनू सिंह गौतम शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।