मैथिली शरण श्रीवास्तव की स्मृति में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
Shravasti News - जमुनहा विकास खंड के लाल बहादुर शास्त्री कृषि इंटर कॉलेज में शुक्रवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस मेले में करीब 286 मरीजों का इलाज किया गया और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। वरिष्ठ चिकित्सक...

जमुनहा,संवाददाता। जमुनहा विकास खंड के लाल बहादुर शास्त्री कृषि इंटर कॉलेज बीरगंज में शुक्रवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 286 मरीजों का इलाज किया गया। विद्यालय के पूर्व प्रबंधक मैथिली शरण श्रीवास्तव की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और चिकित्सा परामर्श लिया। मेले में बहराइच निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मयंक अग्रवाल की देखरेख में 286 मरीजों की खून की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। जांच उपरांत मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में सहायक चांद बाबू, अशफाक, साहिल, अभिषेक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जयचंद चौरसिया एवं प्रधान लिपिक दीपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।