Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीSaraswati Shishu Vidya Mandir Hosts Provincial Cultural Festival Students Shine in Competitions

प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में दिखाया उत्तम प्रदर्शन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नूरपुर बिजनौर ने 14 और 15 सितंबर को प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 14 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयुष्मान भारद्वाज और अन्य छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 16 Sep 2024 04:02 PM
share Share

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नूरपुर बिजनौर द्वारा 14 व 15 सितंबर को किया गया। प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के 14 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें उन्होंने वहां उत्तम प्रदर्शन करते हुए विद्यालय तथा नगर का गौरव बढ़ाया। संस्कृति प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग आयुष्मान भारद्वाज, अभिराज रुहेला, अमोल शर्मा ने अंताक्षरी रामायण की चौपाई में वंशिका वर्मा विराट चौधरी जसमीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग संस्कृति प्रश्न मंच में देव कुमार, हर्ष कुमार, आदित्य मंगल ने अंताक्षरी रामायण की चौपाई में कीर्ति जांगिड,़ उत्कर्ष जांगिड़, हंसराज वर्मा और मूर्ति कला में ख्याति तोमर, गीत प्रतियोगिता में अनंत शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अपने विद्यालय में प्रतिवर्ष बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन विभागीय प्रांतीय क्षेत्रीय तथा अखिल भारतीय स्तर तक किया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास उन्नत हो। अब यह प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राऐं 4 से 6 अक्टूबर तक होने वाली क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव हेतु गणेश राम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बलकेश्वर आगरा में प्रतिभा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें