Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीRising Fever Cases Overwhelm District Hospital Amid Seasonal Changes

जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की भीड़

जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मौसम में बदलाव के कारण बुखार, दर्द और जुकाम के मरीजों की खपत 30 फीसदी बढ़ गई है। अस्पताल में 1500 मरीजों के पर्चे बनाए गए, जिनमें 350 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:25 PM
share Share

मरीजों की संख्या बढने के साथ साथ जिला अस्पताल में बुखार के मरीज भी रोजाना लगातार बढते जा रहें है। जिसके चलते जिला बुखार से ताप रहा है। जिस कारण जिला अस्पताल में बुखार, दर्द, जुकाम व मल्टी विटामिन की दवा की खपत करीब 30 फीसदी बढी है। जिस कारण औषधि केन्द्र पर भी मरीजों की भीड लगी रही। और कई मरीज थक कर जमीन पर ही लेट गए। साथ ही जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सको ने 8 नए बुखार के मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया। बदलते मौसम के चलते जिले में बुखार के मरीज बढने लगे है। जिस कारण जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुच रहे मरीजों में बुखार के मरीज अधिक हो गए है। जहा जिला अस्पताल में गुरूवार को 1500 मरीजों के पर्चे बनाए गए वही जिला अस्पताल में 350 से अधिक बुखार के मरीजों का इलाज ओपीडी कक्षों में बैठे चिकित्सको द्वरा किया गया। जिसके चलते जिला अस्पताल में ओपीडी कक्षों के बार लगी लम्बी लाइनों में घंटो इंतजार करने के बाद भी मरीजों का बामुश्किल नम्बर आता है। जिस कारण मरीज थक कर जिला अस्पताल में जमीन पर ही लेटे नजर आए। कई मरीज जिला अस्पताल में तेज बुखार होने के कारण जमीन पर ही लेट गए तो कई जिला अस्ताल में मरीजों के बैठने के लिए रखी कुर्सियों पर लेटे गए। बुखार के मरीज अधिक होने के चलते जिला अस्पताल में गुरूवार को बुखार की दवा पेरासिटामोल 3000 खुराक की खपत हुई। सिट्राजीन की 2200, सिप्रोफ्लोक्सासिन की 2300 व मल्टी विटामिन की 2500 से अधिक खुराक की खपत हुई है।

कलंदरशह शामली की रहने वाली फातमा ने बताया काशिम व हाशिम दो बच्चों को करीब तीन दिन से बुखार है जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई हूं। बच्चें खडे खडे थक गए थे इस लिए जमीन पर ही लिटा दिए।

जिला अस्पताल में भर्ती गांव बधेव निवासी मुर्ति ने बताया की करीब एक सप्ताह से तेज बुखार है। जिसका इलाज कराने जिला अस्पताल में आई हूं। जांच में टाईफाईड बुखार आया है। चिकित्सक ने 21 दिनों तक दवा खाने के लिए कहां है।

पुनम निवासी गांव करमू खेडी ने बताया दो दिन पहले तेज बुखार हुआ था लेकिन सिर का दर्द ठीक नही हो रहा दवा लेने के लिए लम्बी लईन लगी है इसलिए बेटा लाईन में लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें