Retired Army Soldier and Bajrang Dal Worker Assaulted in Sunnah Village रिटायर्ड फौजी व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के साथ मारपीट, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRetired Army Soldier and Bajrang Dal Worker Assaulted in Sunnah Village

रिटायर्ड फौजी व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के साथ मारपीट

Shamli News - गांव सुन्ना में दबंगों ने रिटायर्ड आर्मी हवलदार रवि कुमार और बजरंग दल के कार्यकर्ता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी युवक जुनैद ने घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 17 May 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
रिटायर्ड फौजी व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के साथ मारपीट

थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में दबंगों ने रिटार्यड आर्मी हवलदार व बजरंग दल के कार्यकर्ता को लात-घूंसों से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी रिटायर्ड आर्मी हवलदार रवि कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव का ही जुनैद नामक युवक आय दिन घर के बाहर खड़े होकर महिलाओं व उनके परिवार के साथ छेड़खानी करता है। पीड़ित व्यक्ति ने कई बार समझाने का प्रयास किया। बीते गुरुवार की रात पीड़ित अपने घर में बैठा हुआ, देर रात आरोपी युवक ने अपने पिता के साथ जबरन घर में घुसकर बेल्ट व लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी।

शोर शराबा सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी पक्ष के लोगो ने बजरंग दल के जिला धर्माचार्य प्रमुख रविचंद साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया। उनको गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष में उपचार कराने के बाद पुलिस को आरोपी लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की की है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है मामले की जांच का उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।