Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीPolitical Tensions Rise as 40 Farmers Wrongly Listed as Deceased in Voter Registration

40 किसानों को मृत दिखा गन्ना समिति की मतदाता सूची से कर दिए गायब, हंगामा

गन्ना समितियों के चुनाव से पहले बुड़ीना गांव में 40 किसानों को मृतक दर्शाने का मामला सामने आया। किसान जब समिति सचिव के सामने जिंदा मिले, तो हंगामा हो गया। भाकियू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:30 PM
share Share

गन्ना समितियों के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगमियां तेज होने के साथ ही विभागीय स्तर की खामियां भी उजागर होने लगी है। समितियों द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण एवं सत्यापन में बुड़ीना के 40 किसान मतदाताओं को मृतक दर्शा दिया गया। बुधवार को उक्त सभी मृतक किसान समिति सचिव के समक्ष जिंदा खड़े मिले तो हंगामा खड़ा हो गया। भाकियू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने हंगामा किया। गन्ना समिति सचिव ने दो पर्यवेक्षकों को गांव में भेजकर तुरंत सत्यापन के निर्देश दिए। सचिव का कहना है कि सत्यापन के बाद सूची को संशोधित किया जायेगा। गन्ना समितियों के डेलीगेट, सभापति एवं उपसभापित चुनाव की तैयारियां जोरो पर है।23 को मतदाता सूची का अन्नतिम प्रकाशन होना है। जिसमें मतदाता सूची का सत्यापन एवं पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसी में बुड़ीना के 40 किसान मतदाताओं को मृत दर्शाकर उन्हें मतदाता सूची से हटा दिया गया। किसानों को यह मतदाता सूची हाथ लग गई। उक्त किसान एकत्रित होकर भाकियू जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक के नेतृत्व में बुधवार को शामली गन्ना समिति कार्यालय पर पहुंच गए। किसानों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव बुडीना कलां 40 किसान गन्ना बांड मृतक दिखाकर मतदाता सूची से गायब कर दिए गए है। इसमें किसान सहदेव, सुरेशपाल, सुशील, लक्खी, हरवेंद्र, रामकरण, रविन्द्र, सहित 40 किसान शामिल है। किसानों ने धरना शुरू कर दिया। समिति का दफ्तर भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया। इस दौरान भाकियू प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान, जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक आदि उपस्थित रहे।

दो पर्यवेक्षकों को गांव में भेज सत्यापन के निर्देश दिए

किसानों ने राजनीतिक दबाव के चलते मतदाताओं को मृतक दर्शाने का आरोप लगाया। गन्ना समिति सचिव ओमप्रकाश सिंह ने गांव में तुरंत दो पर्यवेक्षकों को भेज सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाम तक शुद्धिकरण कर लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए है।

कहां है हमारा मृत्यु प्रमाण पत्र

हंगामा करने के दौरान किसानों का कहना था कि उन्हें मृतक किस आधार पर दर्शाया गया। जब हमें मृतक दर्शाया गया तो हमारे मृत्यु प्रमाण पत्र भी आपके पास होंगे। इसलिए हमारा मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाया जाए। जिस आधार पर हमे मृतक दर्शाया गया है। इसका जवाब समिति के किसी अधिकारी के पास नहीं था।

कोट

अभी मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य चल रहा है। बुड़ीना कला में 40 जिंदा किसानों को मृत दर्शाने का मामला प्रकाश में आया है। इससे संशोधित कराया जा रहा है। अभी मतदाता सूची प्रकाशन नहीं हुआ है इसलिए इसे संशोधित किया जायेगा। यह कमी किस स्तर पर हुई इसकी जांच कराई जा रही है।

ओम प्रकाश सिंह, सचिव गन्ना सहकारी समिति शामली

घंटों चले हेगामे के बाद बुडी़ना कलां गांव मे दो अधिकारी तुरंत भेजे गये, जो शुद्धिकरण करके लिस्ट आज रात को ही जारी करेंगे। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। इस अवसर पर मानसिंह मलिक, अमरदीप लटियान, अजय मलिक प्रधान, इतरपाल, प्रमोद शर्मा, सतवीर फौजी, सुनील, ठा. सतेन्द्र पुंडीर, ओमबीर सिंह, अक्षु चौधरी, दीपक, अखलेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें