Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीPolice Recruitment Exam Resumes Amid Tight Security Thousands of Candidates Absent

कड़ी सुरक्षा के बीच 5398 अभ्यर्थियों ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा

चार दिन के ब्रेक के बाद शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुई। 13 केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात था। 10080 में से 5398 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4682 अनुपस्थित रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 30 Aug 2024 06:01 PM
share Share

चार दिन के ब्रेक के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा प्रारंभ हुई है। सभी 13 परीक्षाकेंद्रों पर भारी पुलिस बल एवं पैरा मिल्ट्री फोर्स तैनात किया गया था। दोनों पालियों में कुल पंजीकृत 10080 अभ्यर्थियों से 5398 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 4682 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। गेट पर तलाशी एवं बायोमेट्रिक करने के बाद अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया। डीआईजी, पर्यवेक्षक, डीएम व एसपी आदि ने परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया। शुक्रवार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सुबह सभी 13 परीक्षाकेंद्रों पर पुलिस एवं पैरा मिल्ट्री फोर्स सुबह सात बजे से ही तैनात हो गया था परीक्षाकेंद्रों पर सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया गया। गेट पर महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की तलाशी ली। उनके प्रवेश पत्र आधार कार्ड आदि चेक किए। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। नोडल अधिकारी एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह की पॉली में सभी 13 केंद्रों पर पंजीकृत 5040 अभ्यर्थियों में से 2693 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2347 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। दूसरी पॉली में 5040 अभ्यर्थियों में से 2705 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2335 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में 10080 अभ्यर्थियों में से 5398 ने परीक्षा दी। उधर डीआईजी अजय साहनी, डीएम रविंद्र सिंह, पर्यवेक्षक उपसेना नायक पीएसी रफीक अहमद, एसपी राम सेवक गौतम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी परीक्षाकेंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न हुई। कोई सोल्वर गैंग अथवा नकल का मामला सामने नहीं आया।

धर्मशाला एवं होटल में ठहरे अभ्यर्थी

देर रात तक ट्रेनों एवं रोडवेज बस से अभ्यर्थियों का आना लगा रहा। अभ्यर्थी धर्मशाला एवं होटलों में ठहरने। इसके अलावा देर रात आए अभ्यथि्रयों ने रेलवे स्टेशन पर ही रात बिताई। रात में पुलिस गश्त करती रही। रेलवे स्टेशन के पास और रोडवेज बस स्टेंड पर पुलिस बल तैनात रहा।

एसटीएफ रातभर निगरानी में लगी रही

एसटीएफ एवं विभिन्न एजेंसियों ने पहले से ही शामली में डेरा डाले हुए है। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जैसे ही अभ्यर्थियों का आगमन हुआ तो एसटीएफ भी निगरानी में लग गई। एसटीफ ने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा होटल आदि पर भी नजर रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें