Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीLand Acquisition Proposal for Over Bridge at Budhana Road Railway Crossing in Progress

रेलवे ओवर ब्रिज में शुगर मिल की एक एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव

बुढ़ाना रोड रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए शासन को भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें शुगर मिल की एक एकड़ भूमि शामिल है। रेलवे सेतु निगम ने 64 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:32 PM
share Share

शहर के बुढ़ाना रोड रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनने की प्रक्रिया एकाएक तेज हो गई है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसमें शहर के शुगर मिल की करीब एक एकड़ भूमि अधग्रहण का प्रस्ताव भेजा गया है। मिल के पिछले गेट से लेकर अंदर आवसीय क्वार्टर तक की भूमि इसके दायरे में आ रही है। इसके लिए करीब 64 करोड़ रुपये मिल प्रबं वर्षों से शहर में जाम की समस्या को देखतों हुए रेलवे सेतू निगम ने बुढ़ाना रोड रेलवे फाटक एवं धीमानपुरा रोड रेलवे फाटकों पर ओवर ब्रिज का प्रस्ताव तैयार किया था। इनमें से बुढ़ाना रोड फाटक पर ओवर ब्रिज के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। इससे पहले मेरठ करनाल फोरलेने हाइवे के निर्माण के दौरान भी इस मामले ने जोर पकड़ा लेकिन एनचआई ने इसे अपनी कार्ययोजना में शामिल नहीं किया था। शासन से स्वीकृति के बाद ब्रिज निर्माण के लिए सर्विस लेन आदि के लिए भूमि अधिग्रहण की योजना बनाकर शासन को भेजी गई है। इसमें शामली शुगर मिल की करीब एक एकड़ भूमि अधिग्रहण का भी प्रस्ताव है। शुगर मिल के बैक गेट से लेकर अंदर कर्मचारियों के आवासीय कवार्टर तक भी मूमि इसके दायरे में आ रही है। इसमें कुछ क्वार्टर भी भूमि अधिग्रहण में आ रहे है। बता दे की यह प्रक्रिया उस समय से चली आ रही है जब मिल सरशादीलाल ग्रुप के अधीन था लेकिन अब मिल को त्रवेणी गु्रप ने खरीद लिया है। मिल का स्वामित्व त्रिवेणी ग्रुप के पास है। मिल के एआरहेड अजीज कुमार ने बताया ने बताया कि मिल की ओर से सभी अधिग्रहण पर सहमति पहले ही जताई जा चुकी है। इसमें करीब एक एकड़ भूमि अधिग्रहित की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें