Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीChairman Feels Threatened During Municipal Board Meeting Chaos

सभासद के पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष के कक्ष में हंगामा

नगर पालिका परिषद की बैठक के बाद चेयरमैन अरविंद संगल को सभासद अजीत निर्वाल के आगमन पर हंगामे का सामना करना पड़ा। चेयरमैन ने अजीत पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:34 PM
share Share

नगर पालिका परिषद की चंद मिनटों में चली बोर्ड बैठक समाप्त होते ही जैसे ही चेयरमैन अपने कक्ष में आकर बैठे तो सभासद अजीत निर्वाल के पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया है। चेयरमैन अपने आप को इतना असुरक्षित महसूस का रहे थे कि हाथ जोड़कर खड़े हो गए और कांपने लगे। चेयरमैन ने उक्त सभासद के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है। गुरूवार को नगर पालिका सभागार में शाम तीन बजे बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक संपन्न होने पर चेयरमैन अरविंद संगल अपने कक्ष में आकर बैठ गए। इसी बीच वार्ड-2 से सभासद अजीत निर्वाल भी वहां पहुंचे। वह कुछ कह रहे थे। उन्होंने कहना था कि चार मिनट में बोर्ड बैठक समाप्त कर दी उनकी समस्या कौन सुनेगा। उसके वार्ड में चार करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव थे लेकिन उन्हें कैंसिल कर दिया। चेयरमैन ने सभासद पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। चेयरमैन हड़बड़ा गए और हाथ जोड़कर खड़े होकर उन्हे कक्ष से बाहर जाने के लिए कहने लगे। चेयरमैन ने का आरोप है कि पूर्व में भी तुमने से मुझे गुड्डन बनाने की धमकी मिल चुकी है। मेरा गुड्डन मत बनाओ मेरे छोटे छोटे बच्चे है यह कहते हुए चेयरमैन हाथ जोड़ते कह रहे थे। वहां मौजूद ईओ एवं अन्य लोगों ने चेयरमैन को पानी पिलाया और उन्हें संभाला। उधर सभासद अजीत निर्वाल का कहना है कि वह वार्ड केविकास को लेकर अपनी बात रख रहे थे लेकिन चेयरमैन ने उसे अनसुना करते हुए जिस तरह के व्यवहार से पेश आए यह अशोभनीय है। इससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें