Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीAnganwadi Workers Protest Against Recruitment of ECCE Educators Claiming Rights Violation

आंगनबाडी महिलाओं ने इसीसीई एजुकेटरों को रखे जाने पर रोष व्यक्त किया

अखिल भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी महासंघ की महिलाओं ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर कहा कि नई भर्ती से उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने 10684 ईसीसीई एजुकेटर के पदों की भर्ती पर रोष व्यक्त किया। आंगनबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:28 PM
share Share

अखिल भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी महासंघ की पदाधिकारी महिलाओं ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर महिलाओं का हक छीन का आरोप लगाया। उन्होने नई भर्ती निकाले जाने पर रोष व्यक्त किया। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पंत्राक-प्री-प्राइमरी के माध्यम से प्रदेश में ईसीसीई एजुकेटर के 10684 पद के माध्यम संविदा पर भर्ती किये जाने की विज्ञप्ति जारी की है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रखे जाने वाले ईसीसीई एजुकेटर्स को जो कार्य एवं दायित्व दिया जा रहा है उस कार्य को आंगनबाड़ी बहने पहले से ही भलि भांती संचालित कर रही है। प्रदेश के 3,75,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं में इसीसीई एजुकेटरों को रखे जाने पर काफी रोष व्याप्त है। साथ ही सरकार द्वारा इस विज्ञप्ति के जारी होने से आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की सभी बहने बहुत ही परेशान है। उन्होने कहा कि ईसीसीई एजुकेटरों की भर्ती करके आंगनबाड़ी महिलाओं का हक छीना जा रहा है जो कि उचित नही है। साथ ही राजस्व विभाग को भी इससे हानि है। एक तो इतने कम मानदेय में निष्ठा के साथ आंगनबाड़ी महिलाऐं अपने कार्य को विधिवत रूप से करती आ रहीं है यदि ईसीसीई एजुकेटरों की भर्ती की जाती है तो उनके साथ अन्याय होगा। उन्होने पांच सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर लता सैनी, नीलम, इन्द्रा शर्मा, रुदमेश, पिंकी, ममतेश, शेला रानी, नारु शर्मा आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें