Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरYogi Government Offers Free Bus Travel for Women on Raksha Bandhan in UP

आज रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बसों व ई-बसों में फ्री यात्रा

शाहजहांपुर। रक्षाबंधन पर्व पर इस बार भी योगी सरकार ने महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दी है। 18 से 19 अगस्त तक यूपी रोडवेज और ई-बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। बस स्टेशन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 18 Aug 2024 01:10 PM
share Share

शाहजहांपुर। रक्षाबंधन पर्व पर पिछले साल की भांति इस बार भी योगी सरकार की ओर से बहनों- महिलाओं को अपने घर रक्षाबंधन त्योहार मनाने जाने के लिए यूपी रोडवेज बसों व नगर विकास विभाग की ई-बसों में नि:शुल्क यात्रा की सौगात दी गई है। जिसके लिए रोडवेज एआरएम, सिटी बस प्रबंधक की ओर से बसों के संचालन के लिए सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। सरकार के फैसलों को लेकर महिलाओं ने सरकार का शुक्रिया बोला। बता दें कि रक्षाबंधन पर्व पर सबसे ज्यादा बसों में महिलाओं की भीड़भाड़ रहती है। जिसको देखते हुए सरकार ने 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व की रात 12 बजे तक महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा पूरे प्रदेश में लागू की है। रक्षाबंधन त्योहार मनाने के लिए जनपद में एक दिन पूर्व ही रोडवेज, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़भाड़ दिन भर देखी गई। जिसमें हरदोई, शाहाबाद, सीतापुर, महोली, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, गोला, बीसलपुर, पीलीभीत, पलिया, पुवायां, बरेली लोकल रुटों पर परिवहन विभाग की बसों में खास भीड़ रही। रोडवेज की बसों को हर दस मिनट पर संचालन के लिए बस स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र कुमार राठौर रविवार की सुबह 3 बजे से देररात तक रोडवेज बस स्टैंड पर ड्यूटी निभाते नजर आए। कार्यवाहक रोडवेज एआरएम ने भी बसों के संचालन पर निगरानी खुद की। जिससे कि यात्रियों को किसी तरह की सुविधाओं के लिए दिक्कतें न आए। बस स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि हर पंद्रह मिनट पर बसों का संचालन किया जा रहा है। इस बार रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए सभी कार्मिक जुटे हुए हैं। उधर रेलवे स्टेशन पर भी त्योहारों को लेकर आने जाने वाली ट्रेनों में भीड़भाड़ बनी रही। यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जोकि ट्रेनों के संचालन की जानकारी दे रहे थे। त्यौहार के मद्देनजर पुलिस- व यातायात पुलिस ने जाम से निपटने के लिए बाजारों में की बैरीकेडिंग कर दी है। जिससे कि बाजारों में बड़े वाहनों की आवाजाही न हो और वह नगर निगम की निर्धारित पार्किग में वाहन खड़ा कर बाजार में खरीदारी को आ सके।

फैक्ट फाइल:

=रोडवेज बसों की संख्या 131

=अनुबंधित बसों की संख्या 77

=ई-बसों की संख्या 16

ई-बसों का संचालन सुबह 5 बजे से होगा:

जनपद में नगर विकास विभाग की ओर से संचालित हो रही ई-बसों में भी रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा रहेगी। इसके लिए सिटी बस प्रबंधन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है। सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक ई-बस का संचालन किया जाएगा। इसमें पुवायां रुट पर हर 15 मिनट, जलालाबाद रुट पर 25-25 मिनट व बीसलपुर, निगोही रुट पर 1-1 घंटे पर बस का संचालन होगा।

कार्यवाहक रोडवेज एआरएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर अच्छी इनकम की उम्मीद विभाग लगाए बैठा है। लगभग 35 लाख तक इनकम होनी चाहिये। सरकार के आदेशानुसार बहनों के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। त्योहार को देखते हुए चालक, परिचालकों सहित समस्त स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

सिटी बस प्रबंधक संदीप लाहा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर हमारी सभी बसों का संचालन सुबह से शुरू हो जाएगा। महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा रहेगी।इसके चालक,परिचालकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है। 16 ई-बसे संचालित की जा रही है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए खुद विजिट पर रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें