Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsWoman Alleges Dowry Violence Seeks Help from Police in Parour
दहेज को लेकर महिला से की मारपीट, थाने में दी तहरीर
Shahjahnpur News - एक महिला ने परौर थाने में दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। सबुनाबेगम ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष ने मोटरसाइकिल, चेन और अंगूठी की मांग की। पिता की ओर से दहेज की अतिरिक्त मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:13 AM

एक महिला ने परौर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल में उससे दहेज के लिए मारपीट की जाती है। प्रभारी निरीक्षक परौर को दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम बमनी चौकी निवासी सबुनाबेगम पत्नी अफरोज ने बताया कि उसकी शादी अब से करीब 3 वर्ष पहले बहमनी चौकी में हुई थी हुई थी। ससुराल और मायका का एक ही गांव में है। ससुराल पक्ष के चचिया ससुर, चचिया सास, ननद, पति दहेज में मोटरसाइकिल, चेन, अंगूठी मांग रहे थे। पिता ने दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी नहीं कर पाए तो 27 अप्रैल को पति ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह जख्मी हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।