Notification Icon

बदायूं डिपो की रोडवेज बस पुल के पास 50 फुट नीचे पलटी, यात्री समेत 10 जख्मी

शाहजहांपुर के मदनापुर ब्लाक में एक रोडवेज बस पलट गई। ड्राइवर की नींद के कारण बस 50 फुट नीचे गिर गई और तीन बार पलटी। हादसे में ड्राइवर सहित 10 यात्री घायल हुए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 11 Sep 2024 08:51 PM
share Share

शाहजहांपुर के मदनापुर ब्लाक क्षेत्र में बुधवार तड़के रोडवेज की एक बस पलट गई। ड्राइवर को नींद आने की वजह से बस अनियंत्रित होकर करीब 50 फुट नीचे तीन बार पलट कर सीधी हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत करीब 10 यात्री जख्मी हुए, जिन्हें सीएचसी ले जाया गया। महरम पटटी के बाद सभी को छुटटी दे दी गई। जब बस पलटी उस वक्त यात्री नींद में थे। ड्राइवर को भी झपकी आ गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। किसी ने पुलिस को खबर दी, तब यात्रियों को मदद मिली। बदायूं डिपो की रोडवेज बस यूपी 78केएन0309 आनंद विहार दिल्ली से बुधवाना आ रही थी। बुधवार तड़के करीब 3 बजे बहगुल नदी पुल के पास बस तीन पलटे खाकर 50 फीट नीचे जाकर सीधी हुई। बस में चालक परिचालक सहित 10 लोग थे। यात्रियों को मामूली चोट लगने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

आनंद विहार बस स्टेशन से बदायूं डिपो की बस बदायूं के रहने वाले चालक मोनू एवं परिचालक सुरेंद्र सिंह निवासी कासगंज के साथ शाम लगभग 9:00 चले होंगे रास्ते में अन्य जगह की भी सवारियां मिली उनको रास्ते में उतारते हुए बस को अपने गंतव्य बुधवाना पहुंचना था। बस में आठ सवारियां थी सुबह करीब 3:00 बजे बुधवाना बहगुल नदी का पुल पार करते ही ड्राइवर मोनू को झपकी आने से बस नीचे खाई में पलट गई । बस तीन पलटे लेते हुए नीचे जाकर सीधी हो गई। ड्राइवर सुशील कुमार गुप्ता के सिर में गंभीर चोट लगी। खेतों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने जब तेज आवाज सुनी तो वह लोग उसके पास पहुंचे, मदद कर सभी को बाहर निकाला, तुरंत सूचना मदनापुर पुलिस एवं डायल 112 को दी। पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा बस में सवार 8 यात्री एवं चालक, परिचालक को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। गंभीर रूप से चोट लगी चालक सुशील को पुलिस ने शानदार स्वास्थ्य केंद्र ले घर जहां पर उसकी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें