Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरOnline Fraud at Nigohi Post Office Accounts Hacked and Loans Misappropriated

डाकघर के खातेदारों के साथ आनलाइन ठगी

निगोही डाकघर के खातेदारों के साथ आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने एपीएम और वीपीएम के माध्यम से खोले गए खातों में लोन लिया और रुपये निकाल लिए। खातेदारों को इसकी जानकारी नहीं थी। मामले की पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 11 Sep 2024 08:25 PM
share Share

निगोही डाकघर के खातेदारों के साथ आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एपीएम और वीपीएम के माध्यम से खोले गए इन खातों में ठगों ने पहले आनलाइन लोन कराया, फिर रुपये निकाल लिए। न ही खातेदारों को पता चला और न ही डाकघर के बाबू को। आज जब लोगों ने अपना खाता देखा तो रुपये निकलने का पता चला। घटना की पुलिस को तहरीर दी। पाल बस्ती के दुर्वेश कुमार ने बताया कि मोहल्ले की एक युवती ने परिवार के एक दर्जन लोगों के खाते खुलवाए। उन खातों में एक लाख से एक लाख पचास हजार तक लोन कराया, फिर लोन का रुपया साथियों के साथ हड़प लिया। पुलिस के पास जब यह मामला पहुंचा तो लोगो में हड़कंप मच गया। लोगों ने डाक कर्मियों से जानकारी ली तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया। इस बारे में डाकघर के बाबू अमित सिंह ने बताया कि यह खाते एपीएम और वीपीएम के माध्यम से खोले गए थे। कुछ लोगों ने आनलाइन फ्राड कर लोन कराकर रुपया निकाल लिया। हमारे स्टाफ का इस मामले से कोई संबंध नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्यवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें