Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sarkar badalane do tumhara kabada kar denge Sambhal MP Burke father threatened electricity officers

सरकार बदलने दो, तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे; संभल सांसद बर्क के पिता ने बिजली अफसरों को धमकाया

संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान चौतरफा घिर रहे हैं तो उनके परिवार वाले भी आपा खोने लगे हैं। बिजली चेकिंग के लिए पहुंचे दो अफसरों को सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने सरकार बदलने पर बदला लेने की धमकी दे दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, संभलFri, 20 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान चौतरफा घिर रहे हैं तो उनके परिवार वाले भी आपा खोने लगे हैं। गुरुवार को बिजली विभाग की टीम उनके घर चेकिंग के लिए पहुंची तो सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने दो अफसरों को सरकार बदलने पर बदला लेने की धमकी दे दी। अवर अभियंताओं से यहां तक कहा कि सरकार बदलने दो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे। इतना ही नहीं यह भी कहा कि उनकी एक आवाज पर पूरा दीपा सराय बाहर निकल आएगा। इसी के बाद बिजली अभियंताओं की तहरीर पर सांसद के पिता और उनके दो सहयोगियों वसीम और सलमान पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच के लिए पहुँची थी। टीम आवास की दूसरी मंजिल पर बिजली उपकरणों की लोड चेकिंग कर रही थी, तभी सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क भड़क गए।

ये भी पढ़ें:संभल MP पर 16 घंटे में 4 एक्शन, छापा, FIR, बत्ती गुल के बाद 1.91 करोड़ जुर्माना
ये भी पढ़ें:संभल के सपा सांसद के घर की कट गई बिजली, मंजूरी से ज्यादा था इस्तेमाल

जांच कर रहे अवर अभियंताओं बीके गंगल और अजय शर्मा का सामना सांसद के पिता से हो गया तो। जेई गंगल व शर्मा ने आरोप लगाया कि ममलूकुर्रहमान ने उन्हें धमकाते हुए कहा, सरकार बदल जाने दो, तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे। एक आवाज पर पूरा दीपा सराय इकट्ठा हो जाएगा। तुम्हारी वीडियो बनवाई जा रही है, सबका हिसाब होगा।

ये भी पढ़ें:संभल के सपा MP घर पहुंची भारी फोर्स, बिजली के मीटरों की जांच; कैसे आया जीरो बिल

उस समय तो दोनों ने उनकी बात को अनसुना करके अपना काम पूरा किया लेकिन बाद में इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एसडीओ संतोष कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर नखासा थाना पुलिस ने ममलूकुर्रहमान बर्क और उनके दो बाउंसरों वसीम व सलमान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

दादा बर्क का भी यही था अंदाज

यह पहली बार नहीं है जब बर्क परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस और प्रशासन को धमकाया हो। गुरुवार को भी जांच के दौरान सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने न सिर्फ विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकाया, बल्कि मीडिया को कवरेज करने से भी रोका। पत्रकारों को घर से बाहर निकाल दिया। सांसद के दादा डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भी अपने बयानों और दबंगई भरे अंदाज के लिए जाने जाते थे। वह अक्सर पुलिस और प्रशासन को खुली चेतावनी देते रहे हैं, जिस कारण दीपा सराय क्षेत्र में अधिकारी कार्रवाई करने से घबराते थे।

ये भी पढ़ें:सपा के संभल वाले सांसद के घर का बिजली बिल बीपीएल से भी कम, वायरल हो रही पर्ची

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी टीम के साथ दीपा सराय मोहल्ले में पहुंचे। सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के यहां बिजली उपकरणों को चेक कर रहे थे। तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि सरकार बदलेगी तो तुम्हार कबाड़ा कर देंगे। सरकारी काम में बाधा डाली गई। एसडीओ की तहरीर पर ममजूकुर्रहमान बर्क, वसीम और सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें