संभल सपा सांसद पर 16 घंटे में चौथा एक्शन, छापा, FIR, बत्ती गुल के बाद 1.91 करोड़ का जुर्माना
संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान पर गुरुवार को 16 घंटे में चार एक्शन हुआ। सुबह उनके घर भारी फोर्स के साथ छापा पड़ा। दोपहर में एफआईआर हुई। शाम में बिजली काट दी गई और रात होते-हाते 1.91 करोड़ का जुर्माना लगा दिया गया।
संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान पर गुरुवार को 16 घंटे में चार एक्शन हुआ। सुबह उनके घर भारी फोर्स के साथ छापा पड़ा। दोपहर में एफआईआर हुई। शाम में बिजली काट दी गई और रात होते-हाते 1.91 करोड़ का जुर्माना लगा दिया गया। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही सपा सांसद प्रशासन के निशाने पर हैं। हिंसा में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
गुरवार की अलसुबह ही भारी फोर्स के साथ बिजली विभाग ने सांसद के घर छापेमारी कर लोड चेक किया। पता चला था कि दो किलोवाट के कनेक्शन पर 16 किलोवाट से ज्यादा लोड चलाया जा रहा है। बिजली विभाग ने बिजली बाईपास कर चोरी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी। एफआईआर दर्ज कराने के बाद शाम में उनके घर की बिजली भी काट दी गई। देर रात विभाग ने बिजली चोरी का एस्टीमेट बनाया और 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया। यही नहीं, उनके पिता के खिलाफ बिजली अफसरों को धमकाने के आरोप में भी एफआईआर कराई गई है।
बिजली विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगे पुराना मीटर को निकाल स्मार्ट मीटर आर्म्ड केबल के साथ लगाए थे। पुराने मीटर जांच के लिए लैब भेज दिए गए थे। उक्त जांच में सांसद के घर के कनेक्शन पर कई-कई महीने का बिजली बिल जीरो आने पर अफसरों को मीटर टेंपरिंग का शक था।
इसी क्रम में गुरुवार सवेरे करीब साढ़े सात बजे ही बिजली विभाग की टीम सपा सांसद के दीपा सराय इलाके में स्थित घर पर धमक पड़ी। टीम ने दो दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच की तो उसमें साढ़े पांच किलोवाट का लोड चलता मिला। दूसरे मीटर का लोड शून्य था। एक-एक कर सभी फ्लोरों पर लगे विद्युत उपकरणों की जांच तो घर में दो किलोवाट के कनेक्शन पर वास्तविक लोड 16.40 किलोवाट मिला।
इसके बाद सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसके साथ ही उनके घर की बिजली भी काट दी गई। देर रात बिजली विभाग ने उन पर 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगा दिया। एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में सांसद को नोटिस भेजा जाएगा, जुर्माना जमा न करने पर आरसी कटेगी।
इसके अलावा आरोप है कि छापेमारी के दौरान सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने दो अवर अभियंता बीके गंगल व अजय शर्मा को धमकाया। दोनों अवर अभियंताओं की तहरीर पर नखासा थाना पुलिस ने सांसद के पिता और उनके दो साथियों वसीम और सलमान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
टीम ने गिन डाले सारे पंखे, फ्रिज, एसी
बिजली विभाग की टीम ने एक-एक करके सांसद के सारे बिजली उपकरण गिन डाले। टीम ने घर के अलग-अलग फ्लोर पर जांच करते हुए एयर कंडीशनर, पंखे, फ्रिज, माइक्रोवेव और अन्य उपकरणों का बाकायदा विवरण दर्ज किया। सांसद बर्क के अधिवक्ता कासिम जलाल ने दावा किया कि घर में लगे 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट के जनरेटर से बिजली का उपयोग किया जाता है। अधिकारियों ने गलतफहमी में कार्रवाई की। जबकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि सोलर पैनल केवल दिखाने के लिए था। यह चालू हालत में नहीं मिला।
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद के घर में दो किलोवाट के कनेक्शन पर 16.40 किलोवाट का लोड मिला। बिजली चोरी के मामले सांसद बर्क पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं सांसद के पिता द्वारा जेई को धमकाने के मामले में नखासा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद के घर पर बिजली चोरी के आकलन के बाद उन पर 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है।