Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Electricity department in action in Sambhal, raid at SP MP Ziaurrahman Bark's house, heavy force present

संभल के सपा सांसद के घर पहुंची भारी फोर्स, बिजली के मीटरों की जांच; कैसे आया जीरो बिल

उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह-सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर छापेमारी की है। बिजली मीटर में मिली गड़बड़ी की आशंका के चलते कार्रवाई की जा रही है। मीटरों की जांच की जा रही है कि बिल जीरो कैसे आया?

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 08:26 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के संभल में बिजली विभाग ऐक्शन में हैं। बिजली विभाग की टीम ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर छापेमारी करते हुए बिजली मीटर में गड़बड़ी की आशंका के चलते बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एएसपी श्रीशचंद्र पुलिस बल और आरआरएफ के साथ मौके पर मौजूद रहे। टीम ने सांसद के घर पर लगे बिजली कनेक्शनों और उपकरणों की गहन जांच की। मीटरों की जांच की की है कि बिल जीरो कैसे आया? करीब एक घंटे की जांच के बाद टीम वापस लौट गई है। पुलिस बल अभी भी बल्ले के तिराहे पर तैनात है।

क्या है मामला

सपा सांसद के घर पर दो कनेक्शन हैं, जिनमें से प्रत्येक 2-2 किलोवाट का है। बीते एक साल में इन दोनों कनेक्शनों पर मात्र 14 हजार रुपये का बिजली बिल आया है। जांच में सामने आया कि दोनों कनेक्शनों के मीटर अलग-अलग समय पर लंबे समय तक बंद रहे, जिससे शून्य रीडिंग दर्ज हुई। एक मीटर पांच माह और दूसरा सात माह तक बंद रहा।

ये भी पढ़ें:संभल में मिले मंदिर, कुएं व मूर्तियों की होगी जांच, आज पहुंचेगी एएसआई की टीम

स्मार्ट मीटर की जांच में क्या मिला?

बिजली विभाग ने पुराने मीटरों को लैब जांच के लिए भेज दिया और घर पर आर्मर्ड केबल के साथ स्मार्ट मीटर लगाया। जांच में पाया गया कि एक मीटर पर शून्य लोड था, जबकि दूसरे पर 5.9 किलोवाट का लोड दर्ज हुआ।

घर के उपकरण और सौर ऊर्जा का विवरण

सांसद के अधिवक्ता कासिम जलाल ने बताया कि घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर लगा है। घर में दो एयर कंडीशनर, आधा दर्जन पंखे, एक फ्रिज और लाइटें भी हैं। घर में केवल चार लोग ही रहने वाले हैं। बिजली कनेक्शन का न्यूनतम फिक्सक्ड चार्ज नियमानुसार जमा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:सपा के संभल वाले सांसद के घर का बिजली बिल बीपीएल से भी कम, वायरल हो रही पर्ची

टीम की कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया

जांच टीम ने एक घंटे तक गहन जांच की और सभी कनेक्शनों व उपकरणों का परीक्षण किया। जांच पूरी करने के बाद एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा भी मौके पर पहुंचीं। बिजली विभाग अब जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।

सांसद पर बढ़ रहा दबाव

बिजली चोरी मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके परिवार पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। यदि मीटर में गड़बड़ी साबित होती है, तो विद्युत अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई हो सकती है। वहीं, सांसद और उनके अधिवक्ता ने सोलर पैनल और जनरेटर के उपयोग को लेकर अपनी सफाई दी है।

जांच में सामने आएगा सच

बिजली अधिकारियों का कहना है कि सांसद के घर पर दो कनेक्शन पर लगे उपकरण और उपभोग के अनुसार हर महीने कम से कम छह हजार का बिल आना चाहिए। बिल में इतना बड़ा अंतर देख कर विभाग ने पुराने मीटर को जांच के लिए भेजा है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कहीं मीटरों से छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। स्मार्ट मीटर में अब यह चेक किया जाएगा कि दोनों कनेक्शनों की खपत में इतनी असमानता क्यों है। सांसद के कनेक्शन पर पांच महीने व दादा के कनेक्शन पर सात महीने शून्य यूनिट दर्ज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें