Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़16 kilowatt load on two KV connections Sambhal s SP MP Ziaur Rahman surrounded from all sides, electricity also cut off

दो केवी के कनेक्शन पर 16 किलोवाट लोड, संभल के सपा सांसद की बिजली भी कटी, चौतरफा घिरे

संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क चौतरफा घिरते जा रहे हैं। संभल हिंसा के बाद बिजली चोरी में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। अब उनके पिता के खिलाफ भी धमकाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी हो रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क चौतरफा घिरते जा रहे हैं। पहले संभल हिंसा में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, अब गुरुवार को बिजली विभाग ने उनके यहां छापेमारी की और लोड चेक करने के बाद बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है। बिजली विभाग ने के अनुसार बर्क के यहां केवल दो किलोवाट का कनेक्शन लिया गया था, जबकि चेकिंग में उनके घर पर 16 किलोवाट का लोड मिला है। सांसद के पिता पर भी बिजली कर्मचारियों को धमकाने के मामले में केस की तैयारी हो रही है। बताया जाता है कि बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उनके घर की बिजली भी काट दी गई है।

पखंड अधिकारी संतोष त्रिपाठी की ओर से एंटी थेफ्ट थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार थाना नखासा के के मोहल्ला दीपा सराय की बल्ले की पुलिया निवासी सांसद जियाउर्रहमान के परिसर के दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन की जांच करने पर 16480 वाट बिजली का भार पाया गया है।

ये भी पढ़ें:संभल के सपा MP घर पहुंची भारी फोर्स, बिजली के मीटरों की जांच; कैसे आया जीरो बिल

मीटर की एमआरआई रिपोर्ट से भी पुष्टि होने पर स्पष्ट हो गया कि मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का प्रयोग और बिजली की चोरी की गई है। इस के बाद विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत जियाउर्रहमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

वहीं सांसद के अधिवक्ता कासिम जलाल ने बताया कि घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर लगा है। घर में दो एयर कंडीशनर, आधा दर्जन पंखे, एक फ्रिज और लाइटें हैं। घर में केवल चार लोग ही रहते हैं। बिजली कनेक्शन का न्यूनतम फिक्सक्ड चार्ज नियमानुसार जमा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:संभल में सबूत के बाद गिरफ्तारी, एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा, विस में गरजे CM योगी
ये भी पढ़ें:संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिक महादेव मंदिर में उमड़े भक्त, दिनभर पूजा-अर्चना

सांसद पर हिंसा में भी दर्ज हुआ है केस

जियाउर्रहमान वर्क के खिलाफ हाल ही में संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में भी एफआईआर दर्ज की गई थी। इस हिंसा में चार युवकों की मौत हो गई थी।

बर्क ने हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर को रद करने और गिरफ्तारी पर रोक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट भी पहुंचे हैं। उनकी ओर से एक रिट याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की भी मांग की गई है।

बर्क पर 24 नवंबर को लोगों को भड़काने का आरोप है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा का कारण उनका भड़काऊ भाषण था। रिट याचिका में सांसद ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। उनके वकील के अनुसार, वह घटना के दिन शहर में ही नहीं थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें