Tension Erupts Over Dr Ambedkar Statue Installation in Sant Kabir Nagar अंबेडकर मूर्ति स्थापना के लिए नींव खुदाई पर दो पक्षों में तनाव, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTension Erupts Over Dr Ambedkar Statue Installation in Sant Kabir Nagar

अंबेडकर मूर्ति स्थापना के लिए नींव खुदाई पर दो पक्षों में तनाव

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर विकास खण्ड के दुधारा थाना क्षेत्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 13 May 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर मूर्ति स्थापना के लिए नींव खुदाई पर दो पक्षों में तनाव

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर विकास खण्ड के दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरैनिया में डा. आंबेडकर की मूर्ति स्थापना के लिए नींव खुदाई पर दो पक्षों में तनाव हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शान्त कराया। निर्माण पर अभी रोक लगा दी गई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। मामले में सुलह-समझौता कराने का प्रयास हो रहा है। बेलहर विकास खण्ड के दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरैनिया गांव में डा. आंबेडकर और बुद्ध की मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। गांव निवासी विकास ने आंबेडकर व बुद्ध प्रतिमा स्थापना के मंदिर का निर्माण शुरू कराया।

इसके लिए नींव की खुदाई कर नींव भरने के लिए मसाला तैयार किया गया। इसी दौरान गांव निवासी बेचन नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन बताते हुए रोक दिया। इसे खलिहान की भूमि बताया जा रहा है। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने लगा। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। विवाद बढ़ने पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने जानकारी लेकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत की। जमीन का पैमाइश राजस्व विभाग से स्पष्ट जानकारी होने के बाद अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस बारे में थाना प्रभारी दुधारा इन्दुभूषण ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कराया गया है। कहा है कि जब तक राजस्व विभाग जमीन पर पैमाइश करके किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाता है तब तक किसी तरह का निर्माण कार्य इस स्थान पर न किया जाए। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।