Siddharth University Conducts Smooth Exams with No Cheating Incidents अंग्रेजी, वाणिज्य व प्राचीन इतिहास विषय की आयोजित हुई परीक्षा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSiddharth University Conducts Smooth Exams with No Cheating Incidents

अंग्रेजी, वाणिज्य व प्राचीन इतिहास विषय की आयोजित हुई परीक्षा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा में गुरुवार को अंग्रेजी, वाणिज्य और प्राचीन इतिहास की परीक्षा आयोजित की गई। जिले के 53 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और एक भी नकलची...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 2 May 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी, वाणिज्य व प्राचीन इतिहास विषय की आयोजित हुई परीक्षा

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षा में गुरुवार को अंग्रेजी, वाणिज्य व प्राचाीन इतिहास की विषय की परीक्षा आयोजित की गई । इस परीक्षा में इस दिन कही से भी एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया। जिले के 53 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हो रही हुई। एचआरपीजी कालेज में बने नोडल केंद्र से केंद्रों की निगरानी हो रही है। हीरालाल राम निवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में एक भी नकलची नही पकड़ा गया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हो रही है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि कालेज के मुख्य गेट पर ही सघन तलाशी लें ।

कालेज परिसर में प्रतिबंधित सामान न जाने पाएं। प्रभा देवी डिग्री कालेज में अंग्रेजी, वाणिज्य वप्राचीन इतिहास विषया की परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा तीन पालियों में हो रही है। अंग्रेजी में 12, प्राचीन इतिहास में 116 व वाणिज्य विषय में 35 छात्रों ने परीक्षा दी। एक भी छात्र गैर हाजिर नही रहा। इस दौरान केंद्राध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, डॉ पूनम यादव, रितेश त्रिपाठी, मनीष कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, श्रीमती सीमा पाण्डेय, सुनीता गौतम, पूनम उपाध्याय, ममता शुक्ला, शालिनी मिश्रा, माया समेत अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।