Shocking Food Safety Report One in Three Samples Fails Standards in Santkabir Nagar खाद्य एवं औषधि विभाग की जांच में 20 नमूने मिले फेल, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsShocking Food Safety Report One in Three Samples Fails Standards in Santkabir Nagar

खाद्य एवं औषधि विभाग की जांच में 20 नमूने मिले फेल

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आम नागरिकों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 17 May 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य एवं औषधि विभाग की जांच में 20 नमूने मिले फेल

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आम नागरिकों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। खाद्य पदार्थों की जांच में लैब से जो रिपोर्ट आई है वह चौंकाने वाली है। हर तीसरा नमूना मानक पर खरा नहीं उतरा है। विभाग द्वारा संकलित किए गए 60 नमूनों में 20 नमूने फेल पाए गए हैं। इसमें भी चार नमूने असुरक्षित हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है। सभी विक्रेताओं को विभाग से नोटिस भेज दी गई है। इन सभी पर कार्रवाई के लिए पत्रावलियां तैयार की जा रही हैं।

एडीएम कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। खाद्य एवं औषधि विभाग ने जिले में खाद्य पदार्थों का 60 नमूना संकलित किया था और उसे जांच के लिए प्रदेश स्तरीय में भेज दिया गया था। लैब ने अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी है। इसमें से 20 नमूने फेल पाए गए हैं। इन 20 नमूनों में भी चार नमूने असुरक्षित हैं, जो स्वास्थ्य के लिए घातक माने जाते हैं। अनसेफ नमूना में एक नमूना पनीर का भी है जिसे लोग बड़े प्रेम से खाते हैं। अनसेफ नमूने स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक माने जाते हैं यह मस्तिष्क की तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं और कई गंभीर बीमारियों को भी जन्म देते हैं। ऐसे में इन खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया जा रहा है। जो नमूने मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। उन खाद्य विक्रेताओं को नोटिस भेज दी गई है। समय सीमा के अंदर, यानी एक माह के अंदर जवाब न देने पर उनके खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।