Heatwave in Siddharthnagar Temperatures Soar to 42 C तराई में 42 डिग्री पहुंचा पारा, उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे लोग, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHeatwave in Siddharthnagar Temperatures Soar to 42 C

तराई में 42 डिग्री पहुंचा पारा, उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे लोग

Santkabir-nagar News - सिद्धार्थनगर में गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया है। तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास है और यह 15 मई तक बना रहेगा। 16 मई से मौसम में बदलाव की संभावना है, जिससे हल्की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 13 May 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
तराई में 42 डिग्री पहुंचा पारा, उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे लोग

सिद्धार्थनगर। तराई के आंगन में गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। लोग गर्म हवा और पसीने से जूझते नजर आ रहे हैं। बाजारों में काम करने वाले लोग और दफ्तरों में बैठे कर्मचारी सब गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। राज्य मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले के अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास बना हुआ है। उन्होंने बताया कि तापमान में यह बढ़ोतरी फिलहाल 15 मई तक बनी रहेगी। 16 मई से चार-पांच दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना है।

हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि उमस बनी रह सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।