Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरDistrict Scout Guide Meeting in Sant Kabir Nagar Focuses on Registration and Training Initiatives

जिन विद्यालयों में नहीं दी जाएगी स्काउट गाइड की ट्रेनिंग उनके विरुद्ध होगी कार्रवाई

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड के

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 07:59 PM
share Share

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड के जिला कार्य परिषद की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सत्र 2024-25 में सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक, बेसिक के समस्त विद्यालयों में लगभग 100 दलों का पंजीकरण करने का लक्ष्य दिया गया। कहा जिस विद्यालय में स्काउट गाइड प्रशिक्षण नहीं कराया जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। सूची के मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें।

जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बैठक का संचालन करते हुए संस्थान में होने वाले विभिन्न गतिविधियों और समस्याओं आदि के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में जिलाधिकारी ने स्काउट भवन के लिए 50,000 की सहयोग राशि तथा मगहर महोत्सव के स्काउट सेवकों के लिए 51,000 सहयोग राशि देने का आदेश दिया। जिससे पूरे जनपद में सेवा शिविरों का संचालन सुचारु ढंग से किया जा सके। कार्यक्रमों को सालाना कैलेंडर के रूप में जारी किया जाए और जनपद में लगने वाले समस्त सेवा कार्य तथा बाढ़, धान में या गेहूं कटाई व तमाम त्योहार पर नवरात्रि, शिवरात्रि, मकर संक्रांति, स्नान बिड़हर घाट में 21,000 रुपए का अनुदान देने का आश्वासन दिया व तमाम आगजनी और ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग देने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया। विद्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कराया जाए जिसमें संस्था की आय बढ़ाई जा सके और तमाम विद्यालयों में स्काउट प्रशिक्षण व दर पंजीकरण, नवीनीकरण को एक माह में संपन्न करने का निर्देश दिया गया। जिसमें जिला मुख्य आयुक्त हरिश्चंद्र नाथ, अमित कुमार सिंह उपाध्यक्ष बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिलीप कुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. राकेश सिंह स्काउट कमिश्नर, डॉक्टर सबीहा मुमताज प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद, आयुक्त निशा यादव, डॉ प्रीति सिंह रेंजर, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, मुजीबुल्लाह, नौशाद अली सिद्दीकी, मनोज कुमार अनिल, अमरेश बहादुर सिंह, अमित कुमार पटेल , रमेश चंद्र यादव, इन्दू यादव आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें