UP Board Improvement and Compartment Exams Application Starts Key Dates and Fees यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUP Board Improvement and Compartment Exams Application Starts Key Dates and Fees

यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

Sambhal News - -हाईस्कूल के लिए 256.50 रुपये और इंटरमीडिएट को 306 रुपये चालान के रूप में करने होंगे जमा

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 20 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा को सोमवार से आवेदन शुरू हो गए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 जून तक आवेदन किया जा सकता है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं हो सकेगा। यूपी बोर्ड का परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया गया था। उसके बाद अब इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन 19 मई से शुरू हो गए हैं। इसके तहत हाईस्कूल के जो परीक्षार्थी अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।

कंपार्टमेंट के तहत जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं तो, वह दो विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति विषय 256.50 रुपये शुल्क चालान के रूप में जमा करना होगा। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण होने पर आवेदन कर सकते हैं। डीआईओएस ने बताया कि कृषि भाग एक तथा दो के निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में या व्यावसायिक वर्ग के विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परिषद की ओर से इंटरमीडिएट का परीक्षा शुल्क 306 रुपये प्रति विषय निर्धारित किया गया है। परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने के बाद आवेदन को वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। फिर आवेदन को यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में डाक के माध्यम से जमा करवाना होगा। इसकी परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। किसी भी जानकारी के लिए परीक्षार्थी कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।