Leopard Panic in Mau Bhud Village Locals Fear for Safety मऊ भूड़ के जंगल में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLeopard Panic in Mau Bhud Village Locals Fear for Safety

मऊ भूड़ के जंगल में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

Sambhal News - संभल तहसील के मऊ भूड़ गांव में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। एक ग्रामीण ने तेंदुए को खेत में देखा, जिसके बाद लोग जंगल की ओर जाने से डरने लगे हैं। वन विभाग ने तेंदुए के पद चिन्ह...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
मऊ भूड़ के जंगल में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

संभल तहसील क्षेत्र के गांव मऊ भूड़ के जंगल में तेंदुए की दहशत से इलाके में हड़कंप मच गया है। गुरुवार शाम को एक ग्रामीण ने तेंदुए को खेत की मेड़ पर जाते हुए देखा तो गांव में भय का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीण अब जंगल की ओर अपने पशुओं को चराने या चारा लाने जाने से कतराने लगे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को गांव पहुंची वन विभाग ने तेंदुए के पद चिन्ह देखे और लोगों को जागरूक करते हुए सतर्क रहने को कहा। मऊ भूड़ गांव निवासी बिशारत गुरुवार शाम लगभग 7 बजे अपने मक्का के खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी उन्होंने खेत के चकरोड (मेड़) पर एक तेंदुए को चलते हुए देखा।

जैसे ही यह खबर फैली, गांव में अफरा-तफरी मच गई और दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को डिप्टी रेंजर मनीष कुमार और बीट प्रभारी विजयपाल सिंह की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने खेत के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और जमीन पर तेंदुए के पदचिह्न (पंजों के निशान) देखे, जिससे तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि होती है। डिप्टी रेंजर मनीष कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फिलहाल तेंदुआ अभी जंगल की ओर ही देखा गया है। यदि वह फिर से दिखाई देता है तो पिंजड़ा लगाकर पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की नहीं। तेंदुए की मौजूदगी से मऊ भूड़, पंवासा और आसपास के इलाकों के ग्रामीणों में भारी दहशत है। लोग बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डर रहे हैं और जंगल की ओर जाना लगभग बंद हो गया है। कई ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और शीघ्र पिंजड़ा लगाने की मांग की है। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी और भोजन की तलाश में तेंदुए जैसे जानवर जंगल छोड़कर खेतों या इंसानी बस्तियों की ओर बढ़ रहे हैं। यह मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति को जन्म देता है और समय रहते उचित उपाय जरूरी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।