गुन्नौर में बंदरों का आतंक, दो मासूम बच्चे घायल
Sambhal News - क्षेत्र के गांव नूरपुर और कस्बे के हीरापुर मोहल्ला में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में दो बच्चों पर बंदरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस...

क्षेत्र के गांव नूरपुर और कस्बे के हीरापुर मोहल्ला में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दो मासूम बच्चों पर बंदरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। गांव नूरपुर निवासी राजेश कुमार का 4 वर्षीय बेटा लव कुमार घर में चारपाई पर सो रहा था, तभी अचानक एक बंदर ने उस पर हमला कर दिया। दूसरी घटना गुन्नौर हीरापुर मोहल्ले की है, जहां इमरान का 3 वर्षीय पुत्र उस्मान छत पर खेल रहा था, उसी दौरान एक बंदर ने उस पर झपट्टा मार दिया और काट लिया। परिजनों ने घबराकर दोनों बच्चों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ सीएचसी प्रभारी डॉ. राजकिशोर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया।
डॉ. राजकिशोर ने बताया कि “दोनों बच्चों को जरूरी प्राथमिक उपचार दिया गया है और अब उनकी स्थिति स्थिर है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों के इस बढ़ते आतंक पर तत्काल रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।