Historic Step Taken to Preserve Ancient Stepwell Amid Safety Concerns बावड़ी के चारों ओर चार दीवारी निर्माण का काम शुरू, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHistoric Step Taken to Preserve Ancient Stepwell Amid Safety Concerns

बावड़ी के चारों ओर चार दीवारी निर्माण का काम शुरू

Sambhal News - आखिरकार ऐतिहासिक बावड़ी के संरक्षण का कार्य शुरू हो गया है। पिछले तीन महीनों से कार्य बंद था, और हाल ही में एक बछड़े की मौत हुई। नगर पालिका ने बावड़ी के चारों ओर दीवार का निर्माण शुरू किया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
बावड़ी के चारों ओर चार दीवारी निर्माण का काम शुरू

आखिरकार ऐतिहासिक बावड़ी के संरक्षित करने का कार्य शुरू हो गया। मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर पिछले तीन माह से कार्य पूरी तरह से बंद था। हाल ही में बावड़ी में गिरकर एक बछडे की मौत हो गई थी। मानसून भी अगले माह तक आ जाएगा। इन सबके चलते नगर पालिका ने बावड़ी के चारों ओर चार दीवारी का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इसके बाद टिन शेड लगाया जाना प्रस्तावित है। बावड़ी की खुदाई का कार्य पिछले वर्ष 21 दिसंबर को शुरू हो गया था। प्रथम तल की खुदाई के बाद जब दूसरे तल की खुदाई की गई तो नीचे बावड़ी क्षतिग्रस्त दिखाई दी।

साथ ही उसके अंदर भरे कूड़े से गैस निकलने की बात कह गई। प्रदूषण विभाग ने आकर जांच की, जिसमें गैस जैसी कोई बात सातने नहीं आई। दूसरे तल पर बावड़ी क्षतिग्रस्त होने के कारण एएसआई ने खुदाई का कार्य रूकवा दिया। हालांकि कुछ दिन तक पीएससी के जवान दिन में बैठे रहते थे। साथ ही बावड़ी के ऊपर तिरपाल आदि डाल दिया गया था। जो बाद फट गया और पीएससी जवान भी वहां से हट गए। हालांकि जिलाधिकारी ने एएसआई को कई बार पत्र लिखा, लेकिन एएसआई ने कोई जबाव नहीं दिया। इसके बाद यह ऐतिहासिक धरोहर अब जनजीवन और पशुओं के लिए जानलेवा खतरा बनने लगी। बीते शुक्रवार को एक बछड़े की इसमें गिरकर मौत हो गई। इससे पूर्व दो कुत्तों की भी इसमें गिर मौत हो चुकी है। अगले माह मानूसन भी आने वाला है। बारिश का पानी बावड़ी के अंदर जा सकता है। इन कारणों से अब नगर पालिका ने बावड़ी के चारो ओर चारदीवारी का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके बाद इसके ऊपर टिन शेड डाला जाना प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।