Corruption Case CDPO Malti Yadav Arrested for Taking Bribe of 7000 Rupees रिश्वत लेने वाली प्रभारी सीडीपीओ को अदालत ने भेजा जेल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCorruption Case CDPO Malti Yadav Arrested for Taking Bribe of 7000 Rupees

रिश्वत लेने वाली प्रभारी सीडीपीओ को अदालत ने भेजा जेल

Sambhal News - गुरुवार को भ्रष्टाचार न्यायालय में प्रभारी सीडीपीओ मालती यादव को पेश किया गया, जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मानदेय का एरियर निकालने के नाम पर 7000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 15 May 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेने वाली प्रभारी सीडीपीओ को अदालत ने भेजा जेल

मानदेय का एरियर निकालने के नाम पर सात हजार रुपये की रिश्वत लेने वाली प्रभारी सीडीपीओ को गुरुवार को भ्रष्टाचार न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी प्रभारी सीडीपीओ मालती यादव को जेल भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैशोपुर रसेटा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी ने एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद से शिकायत की थी। बताया था कि उसके तीन माह के बकाया मानदेय का एरियर निकालने के नाम पर प्रभारी सीडीपीओ मालती यादव ने सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार निवारण इकाई मुरादाबाद की ट्रैप टीम प्रभारी सुखवीर भदौरिया के नेतृत्व में बुधवार को टीम ने प्रभारी सीडीपीओ मालती याव को आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी से सात हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया था।

इसके बाद टीम प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली बहजोई पुलिस ने आरोपी प्रभारी सीडीपीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया था। -- एरियर भुगतान को मांगी थी रिश्वत बहजोई। पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी के मुताबिक पिछले तीन माह के मानदेय का 31 हजार 5 सौ रूपये का एरियर भुगतान करने के नाम पर सीडीपीओ मालती यादव परेशान कर रहीं थीं। मांग पूरी न करने पर भुगतान को टाला जा रहा था। जिससे आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा था। इसी के चलते उसने एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद से संपर्क कर शिकायत की। -- मुख्य सेविका के अतिरिक्त था सीडीपीओ का जिम्मा बहजोई। रिश्वत लेते पकड़ी गई मालती यादव मुख्य सेविका के अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी का भी कार्यभार संभाले थी। कलक्टेट के निकट संभल रोड पर स्थित कार्यालय से एंटी करप्शन की टीम ने उसे गिरफतार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।