अटेवा पेंशन बचाओं मंच ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
Sambhal News - अटेवा पेंशन बचाओ मंच और एनएम ओपीएस संगठन ने पहलगांव के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष प्रहृलाद यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली का धरना...

अटेवा पेंशन बचाओ मंच व एनएम ओपीएस संगठन के बैनर तले गुरुवार की शाम पहलगांव के हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर पार्क से कलक्ट्रेट के गेट तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति को प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष प्रहृलाद यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था, लेकिन पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश पर धरना-प्रदर्शन को स्थगित किया गया। उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि है। जम्मू कश्मीर में हुई इस आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया।
देश के लोगों में भारी गुस्सा है। आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ अटेवा संगठन भी खड़ा है। जिला महामंत्री नईमुद्दीन अली ने कहा कि पहले देश की सुरक्षा हो फिर पुरानी पेंशन की व्यवस्था हो। देश की सेना को खुली छूट दी जाए। जिससे घटना को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों व आतंकियों का सफाया किया जा सके। इस दौरान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वाईपी जोशी, सतीश चंद्र तिवारी, मधुर आर्य, जयकिशोर उमराव समेत गजेंद्र पाल सिंह, मोहम्मद उमर, उमेश चंद्र, कैसर अब्बास, पूनम सैनी, ललिता सिंह, मुर्सलीन हुसैन, बेबी तव्वसुम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।