संभल में फिर माहौल बिगड़ने से बचा, बावड़ी की खोदाई के दौरान शंखनाद, पहुंची पुलिस फोर्स
संभल में बावड़ी की खोदाई के नौवें दिन महौल बिगड़ते- बिगड़ते बचा। मोहल्ला लक्ष्मणगंज में चल रही खोदाई के दौरान रविवार को एक युवक शंख लेकर वहां पहुंच गया और शंखनाद कर दिया। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
संभल में बावड़ी की खोदाई के नौवें दिन महौल बिगड़ते- बिगड़ते बचा। मोहल्ला लक्ष्मणगंज में चल रही खोदाई के दौरान रविवार को एक युवक शंख लेकर वहां पहुंच गया और शंखनाद कर दिया। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले वहां पहुंचते तो वह युवक वहां से भाग निकला। घटना के बाद सीओ व कोतवाल ने मौके पर जाकर जानकारी ली। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बावड़ी की खोदाई अब नगर पालिका ने सफाई कर्मियों से न कराकर ठेके पर करा रही है। रोजाना तरह रविवार को भी यहां खोदाई का काम चल रहा था। बावड़ी की सुरक्षा तीन पुलिस कर्मियों के हवाले थी। जबकि पीएसी के जवान नहीं आए थे। दोपहर 12.30 बजे बावड़ी की खोदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहनकर व गले में पीला अंगोछा डालकर वहां पहुंचा।
वह अपने साथ एक शंख भी लाया था। वह कुछ देर तक बावड़ी पर खड़ा रहा, इसके बाद उसने बावड़ी के अंदर जाकर शंखनाद शुरू कर दिया। वह यहीं नहीं रुका, उसने ऊपर आकर भी काफी देर तक शंखनाद किया। जब तक पुलिस वालों को इसकी जानकारी होती है वह वहां से भाग गया।
बताया जाता कि इस दौरान व्यक्ति ने एक मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को बुलावे के लिए पंपलेट भी बांटे। शंखनाद को लेकर आसपास के लोगों ने एतराज भी जताया है। क्योंकि मोहल्ला लक्ष्मणगंज पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य है। बावड़ी की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
इसके बाद सीओ संतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह ने मौके पर जाकर जानकारी ली। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से बावड़ी के पास भीड़ न लगने की हिदायत दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जब वह बावड़ी पर पहुंची तो इस तरक कोई व्यक्ति उन्हें नहीं मिला।