Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal Again atmosphere getting worse conch shells were blown during the digging of stepwell police force reached

संभल में फिर माहौल बिगड़ने से बचा, बावड़ी की खोदाई के दौरान शंखनाद, पहुंची पुलिस फोर्स

संभल में बावड़ी की खोदाई के नौवें दिन महौल बिगड़ते- बिगड़ते बचा। मोहल्ला लक्ष्मणगंज में चल रही खोदाई के दौरान रविवार को एक युवक शंख लेकर वहां पहुंच गया और शंखनाद कर दिया। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, चन्दौसी (संभल), संवाददाता।Sun, 29 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

संभल में बावड़ी की खोदाई के नौवें दिन महौल बिगड़ते- बिगड़ते बचा। मोहल्ला लक्ष्मणगंज में चल रही खोदाई के दौरान रविवार को एक युवक शंख लेकर वहां पहुंच गया और शंखनाद कर दिया। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले वहां पहुंचते तो वह युवक वहां से भाग निकला। घटना के बाद सीओ व कोतवाल ने मौके पर जाकर जानकारी ली। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बावड़ी की खोदाई अब नगर पालिका ने सफाई कर्मियों से न कराकर ठेके पर करा रही है। रोजाना तरह रविवार को भी यहां खोदाई का काम चल रहा था। बावड़ी की सुरक्षा तीन पुलिस कर्मियों के हवाले थी। जबकि पीएसी के जवान नहीं आए थे। दोपहर 12.30 बजे बावड़ी की खोदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहनकर व गले में पीला अंगोछा डालकर वहां पहुंचा।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के पीछे ISI और अलकायदा, खुफिया इनपुट से खलबली, जांच का दायरा बढ़ा

वह अपने साथ एक शंख भी लाया था। वह कुछ देर तक बावड़ी पर खड़ा रहा, इसके बाद उसने बावड़ी के अंदर जाकर शंखनाद शुरू कर दिया। वह यहीं नहीं रुका, उसने ऊपर आकर भी काफी देर तक शंखनाद किया। जब तक पुलिस वालों को इसकी जानकारी होती है वह वहां से भाग गया।

ये भी पढ़ें:संभल जामा मस्जिद के पास बनेगी पुलिस चौकी, नापी संग काम शुरू, दो पक्ष भी सामने आए
ये भी पढ़ें:संभल में कुएं की खुदाई पर आमने-सामने आए हिंदू-मुस्लिम पक्ष, मुतवल्ली गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:संभल में मिली बावड़ी पर तैनात होगी पीएसी, चौथे दिन भी खुदाई जारी

बताया जाता कि इस दौरान व्यक्ति ने एक मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को बुलावे के लिए पंपलेट भी बांटे। शंखनाद को लेकर आसपास के लोगों ने एतराज भी जताया है। क्योंकि मोहल्ला लक्ष्मणगंज पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य है। बावड़ी की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।

इसके बाद सीओ संतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह ने मौके पर जाकर जानकारी ली। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से बावड़ी के पास भीड़ न लगने की हिदायत दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जब वह बावड़ी पर पहुंची तो इस तरक कोई व्यक्ति उन्हें नहीं मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें