Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police post will be built near Jama Masjid of Sambhal work started with measurement two parties also came forward

संभल की जामा मस्जिद के पास बनेगी पुलिस चौकी, नापी के साथ काम शुरू, दो पक्ष भी सामने आए

संभल में जिस शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा फैल गई थी वहां अब स्थाई पुलिस चौकी बनेगी। प्रशासन ने पुलिस चौकी के लिए जमीन का चिह्निकरण कर काम भी शुरू करा दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

संभल में जिस शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा फैल गई थी वहां अब स्थाई पुलिस चौकी बनेगी। प्रशासन ने पुलिस चौकी के लिए जमीन का चिह्निकरण कर काम भी शुरू करा दिया। पहले चूना से निशान लगाया गया। उसके बाद खुदाई भी शुरू हो गई। काम शुरू होते ही दो पक्ष भी सामने आ गए। एक पक्ष चिह्निकरण वाली जमीन को अपनी बताने लगा तो दूसरा पक्ष वक्फ की जमीन बता रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर अपने कागजात लाने की बात कही है।

गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे दौरान हिंसा फैल गई थी। पथराव और गोलीबारी की घटना हुई थी। इसी दौरान गोली लगने से चार युवकों की मौत भी हो गई थी। मान जा रहा है कि हिंसा को देखते हुए ही स्थाई पुलिस चौकी के लिए कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें:संभल में कुएं की खुदाई पर आमने-सामने आए हिंदू-मुस्लिम पक्ष, मुतवल्ली गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:संभल में मिली बावड़ी पर तैनात होगी पीएसी, चौथे दिन भी खुदाई जारी

जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी निर्माण के लिए पुलिस आरएफ के साथ टीम पहुंची। जगह चिह्नित कर नपाई करवाई गई। चिह्रित जगह पर पहले चूने से निशान लगाया गया। इसके बाद मजदूरों और खुदाई भी शुरू कर दी गई।

नापी के दौरान ही पुलिस चौकी को लेकर दो पक्ष सामने आ गए हैं। दोनों ने अपने-अपने दावे किए। एक पक्ष का दावा है कि जमीन उनकी है। वहीं दूसरे का दावा है कि जमीन वक्फ बोर्ड की है। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने यह जमीन जामा मस्जिद को दी थी।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के लिए मदरसों से बुलाए गए थे छात्र, 93 अब भी फरार, इनाम की तैयारी
ये भी पढ़ें:संभल हिंसा में पाकिस्तान में बनी 9 एमएम की गोलियों का इस्तेमाल, कई कारतूस बरामद

मस्जिद के पास रहने वाले फहीम ने कुछ दस्तावेजों के आधार पर एएसपी और सीओ अनुज चौधरी से दावा किया कि उक्त भूमि का कुछ हिस्सा उनका है। मशहूद अली फारूखी व अन्य लोगों से एएसपी व सीओ ने वार्ता की। उसके बाद मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए आरएएफ तैनात कर दिया। कुछ देर बाद और मजदूरों को लगाकर खोदाई शुरू कराई गई। हालांकि पथरीली जमीन होने के कारण जेसीबी लगानी पड़ी।

300 वर्गमीटर में बनेगी पुलिस चौकी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जामा मस्जिद क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। पैमाइश के बाद पुलिस चौकी के लिए 300 वर्गमीटर को चिन्हित किया गया है। भूमि पूजन के बाद पुलिस चौकी के निर्माण का कार्य शुरू होगा। एएसपी श्रीशचंद्र के अनुसार, जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के पास बनने वाली पुलिस चौकी के लिए शनिवार सुबह 9 बजे भूमि पूजन होगा। पुलिस चौकी बनने से वहां स्थाई रूप से पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें