संभल में कुएं की खुदाई को लेकर गरमाया माहौल, आमने-सामने आए हिंदू-मुस्लिम पक्ष, मुतवल्ली गिरफ्तार
संभल में मंगलवार को एक बार फिर माहौल गरमाया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के लाडम सराय में मंगलवार सुबह कुएं की खुदाई को लेकर मस्जिद के मुतवल्ली के विरोध के बाद हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग आमने- सामने आ गए।
संभल में मंगलवार को एक बार फिर माहौल गरमाया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के लाडम सराय में मंगलवार सुबह कुएं की खुदाई को लेकर मस्जिद के मुतवल्ली के विरोध के बाद हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग आमने- सामने आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और विरोध पर अड़े मस्जिद के मुतवल्ली को गिरफ्तार कर थाने ले गई। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कुएं की खुदाई का कार्य शुरू किया गया। बाद में पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर मुतवल्ली का चालान कर दिया।
शहर के लाडम सराय मोहल्ले में मस्जिद के पास खाली पड़ी भूमि पर कुआं दबा हुआ था। नगर पालिका सभी पुराने कुओं का जीर्णोंद्धार करा रही है। मंगलवार सुबह को नगर पालिका के कर्मचारी मजदूरों को साथ लेकर कुएं की खुदाई करने पहुंचे तो मस्जिद के मुतवल्ली आमिर व अन्य लोगों ने कुएं की खुदाई का विरोध किया। इस पर हिंदू और मुस्लिम पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।
मौके पर दोनों समुदायों के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समुदायों के लोगों को समझाया। इस दौरान मस्जिद के मुतवल्ली सरायतरीन निवासी आमिर पुलिस के सामने भी विरोध पर डटा रहा। जिस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मुतवल्ली सरायतरीन निवासी आमिर के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया।