कुत्ते को डंडा मारने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, सात घायल
Saharanpur News - देवबंद के गांव साधारणपुर में जातीय संघर्ष के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। लाठी-डंडों और पथराव से सात लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की...

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव साधारणपुर में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। लाठी-डंडों और पथराव में सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। रविवार दोपहर को गांव साधारणपुर में पंडित रमेश शर्मा और गांव के ही अनुसूचित जाति के शालू के बीच कुत्ते को डंडा मारने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के आमने सामने आ गए और जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान महिलाओं ने भी पथराव किया। मारपीट में एक पक्ष से सुमंत शर्मा, अरुण लता, आशुतोष शर्मा और सोनू शर्मा एवं दूसरे पक्ष से शालू और अभिजीत सहित तीन लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष लाठी-डंडों और पत्थरों से एक दूसरे पर हमला करते रहे। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दो घायलों को गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि मामले की जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके मुताबिक अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। --- सीएचसी में भी तनाव के चलते तैनात करनी पड़ी पुलिस देवबंद। साधारणपुर गांव में जातीय संघर्ष के बाद जब दोनों पक्षों के लोगों का सीएचसी में उपचार चल रहा था। उसी दौरान भीम आर्मी और ब्राह्मण त्यागी समाज के कार्यकर्ता भी सूचना मिलने पर सीएचसी पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में कहासुनी होने लगी। बात ज्यादा बढ़ती इससे पूर्व ही मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। लेकिन, तनाव इस कदर ज्यादा था कि सीएचसी में भी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। भाजपा और ब्राह्मण त्यागी समाज के नेता पहुंचे सीएचसी गांव साधारणपुर में जातीय संघर्ष की सूचना पर जहां एक तरफ भाजपा के नेता सीएचसी पहुंच गए वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी सीएचसी में पहुंच गए। भाजपा नेता गजराज राणा, दीपक त्यागी, रुद्र त्यागी, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रोहित कौशिक, शुभम वत्स और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी सीएचसी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने घायलो की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।