Senior Clerk Arrested for Accepting Bribe in Saharanpur पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSenior Clerk Arrested for Accepting Bribe in Saharanpur

पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार

Saharanpur News - सहारनपुर में, एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ लिपिक दुर्गा प्रसाद कपिल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। किसान डॉ. अरुण कुमार ने जमीन के कागजात से ऋण हटाने के लिए रिश्वत की मांग की शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार

सहारनपुर। तहसील रामपुर मनिहारान के संग्रह अनुभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लिपिक किसान से जमीन के कागजतों से ऋण हटाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। वरिष्ठ लिपिक को एंटी करप्शन की टीम पकड़कर कोतवाली सदर बाजार लेकर आई और मुकदमा दर्ज कराया। एंटी करप्शन थाने के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि थाना नानौता के गांव काशीपुर निवासी डॉ. अरुण कुमार और उनके पिता रामवीर सिंह किसान हैं। रामवीर ने पंजाब नेशनल बैंक से 18.50 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुका दिया था। इसके पश्चात बैंक से एनओसी मिल गई थी, लेकिन जमीन की खतौनी और कागजातों में ऋण दर्ज था। इसे लेकर डॉ. अरुण कुमार तहसील रामपुर मनिहारान के संग्रह अनुभाग में पहुंचे और एनओसी दिखाई। आरोप है कि यहां तैनात वरिष्ठ लिपिक दुर्गा प्रसाद कपिल निवासी मोहल्ला सूर्य विहार प्रद्युमनगर ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत डॉ. अरुण कुमार ने एंटी करप्शन थाने में की। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जांच शुरू कर दी। सोमवार को टीम ने तहसील रामपुर मनिहारान के संग्रह अनुभाग से वरिष्ठ लिपिक को दुर्गा प्रसाद कपिल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

-----

काफी समय से कर रहा था परेशान

पीड़ित किसान को वरिष्ठ लिपिक जमीन के कागजों से ऋण हटाने के नाम पर काफी समय से परेशान कर रहा था। आरोपी कागजों में तरह-तरह की कमियां बताकर उनको तहसील के चक्कर कटवा रहा था। कुछ दिन पूर्व वरिष्ठ लिपिक ने कागजों में दर्ज ऋण को हटाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। इससे परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन थाने में वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ शिकायत की थी।

-----

रिश्वत लेते पूर्व में भी पकड़े गए सरकारी कर्मचारी और अधिकारी

जिले में पूर्व में भी एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते कई सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। बीते दो वर्ष में कोतवाली रामपुर मनिहारान में तैनात दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह मेरठ की विजिलेंस टीम ने पुवारंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी समेत दो लोगों को 92 हजार 450 रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा था। हकीकत नगर स्थित मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में तैनात बाबू को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। गंगोह के गांव कुंडा कला के किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए सहायक चकबंदी अधिकारी को दबोचा था। इसी तरह 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भूमि अध्यापति अधिकारी कार्यालय में तैनात अमीन और कंप्यूटर ऑपरेटर को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।