Police Arrest Two Youths in Theft Cases in Badgaon पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Arrest Two Youths in Theft Cases in Badgaon

पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Saharanpur News - बडगांव में पुलिस ने दो युवकों सोनू और सचिन को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मोरा और चंदपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान और नगदी बरामद की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 26 April 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बडगांव। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर मौरा व चंदपुर में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान व नगदी बरामद करने का दावा किया है। शुक्रवार को पुलिस ने गांव चंदपुर निवासी सोनू पुत्र समुदर व सचिन पुत्र संतरपाल को गिरफ्तार कर दो माह पहले मोरा गांव में राजेश शर्मा के यहां से पचास हजार की नगदी, अनाज के कट्टे , किसान गुरमीत पुत्र योगराज के नलकूप से स्टार्टर व दस पहले गांव चंदपुर में आटा चक्की से 4 कट्टे अनाज व 2 हजार रूपये नगद की चोरी का खुलासा किया है। थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गांव मोरा व चंदपुर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपिपों की निशानदेही पर चार हजार पांच सौ रूपये नगद, एक स्टार्टर, दो कट्टे गेंहू बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।