Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरHealth Department Fraud Investigation Sparks Chaos After High Court Intervention

स्वास्थ्य विभाग के फर्जीवाड़े की होगी जांच

स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। हाईकोर्ट ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाई और मामले की जांच के आदेश दिए। सहारनपुर निवासी अशोक पुंडीर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 13 Sep 2024 06:32 PM
share Share

स्वास्थ्य विभाग में कथित फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद खलबली मची हुई है। हाईकोर्ट ने ठेकेदार के बिलों के भुगतान पर रोक लगा दी। इसके साथ ही इस मामले में अब जांच भी बैठ गई है। जिससे अधिकारियों में खलबली मची हुई है। सूत्रों का दावा है कि इस प्रकरण में कई पूर्व अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि शासन से इस मामले में पहले भी जवाब मांगा था। इसके बाद जवाब दे दिया गया था। हाल ही में सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग में अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में काम हुआ था। सहारनपुर निवासी अशोक पुंडीर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। दो दिन पहले जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी थी। साथ ही महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद इस प्रकरण में अब जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग में पूर्व में तैनात रहे कुछ अफसरों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिससे अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

---

फर्जी तरीके से हस्ताक्षर के भी आरोप

फर्जी हस्ताक्षर प्रकरण की जांच पहले ही की जा रही है। जुलाई माह में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा प्रमुख अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया था कि उनके नाम से जारी किए गए पत्र में उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। फर्जी तरीके उनके हस्ताक्षर किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें