वार्षिक रथयात्रा महोत्सव बैंडबाजों के साथ संपन्न
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में श्री 1008 सुपार्श्वनाथ बड़े जैन मंदिर की वार्षिक रथयात्रा जैन समाज द्वारा धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा में श्री जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए...

रामपुर मनिहारान श्री 1008 सुपार्श्वनाथ बड़े जैन मंदिर का विशाल वार्षिक रथयात्रा महामहोत्सव जैन समाज द्वारा नगर में बैंडबाजों संग बड़ी धूमधाम से निकाला गया। रथयात्रा में शामिल श्री जी की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
सकल दिगंबर जैन समाज एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति के तत्वाधान में निकाली गई रथयात्रा में श्री जी के रथ की बोली प्रदीप जैन पुत्र स्वर्गीय वीरदमन जैन, सारथी की बोली प्रदीप जैन स्वर्गीय कौशल प्रसाद जैन, खजांची की बोली प्रदीप जैन पुत्र स्वर्गीय कौशल प्रसाद जैन ने ली। रथ यात्रा बैंडबाजो संग नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई जैन बाग पर संपन्न हुई। रथयात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा में जैन समाज के पुरुष महिला व बच्चे काफी संख्या में शामिल रहे। प्रधान मनोज जैन, उप प्रधान डॉ. राजेश जैन, महामंत्री निपुण जैन, अंकुश जैन, अभिषेक जैन, सचिन जैन, राहुल जैन, विनीत जैन, सपन जैन, विकास जैन, रोहित जैन, अनिल जैन, पुष्पेंद्र जैन, अशोक जैन, प्रवीण जैन, विजय जैन, शशांक जैन, भूपेंद्र जैन आदि जैन समाज के लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।