BSP Leader Munkaad Ali Calls for Timely Completion of Party Tasks in Saharanpur Meeting पुराने कार्यकर्ताओं को पुन: पार्टी से जोड़ेगी बसपा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBSP Leader Munkaad Ali Calls for Timely Completion of Party Tasks in Saharanpur Meeting

पुराने कार्यकर्ताओं को पुन: पार्टी से जोड़ेगी बसपा

Saharanpur News - सहारनपुर में बसपा के प्रभारी मुनकाद अली ने कार्यकर्ताओं की बैठक में समय पर कार्य पूर्ण करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
पुराने कार्यकर्ताओं को पुन: पार्टी से जोड़ेगी बसपा

सहारनपुर बसपा के पश्चिम उप्र. के प्रभारी मुनकाद अली ने बैठक में समीक्षा के दौरान पार्टी द्वारा दिए गए कार्य को समय से पूर्ण करने को संकल्प दिलाया। इस दौरान पार्टी के समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं पुन: पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय केडर कैंप और समीक्षा बैठक में मुनकाद अली ने जिला प्रभारी सहित सभी विधानसभा प्रभारियों एवं सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को अपनी कमेटी एवं अपने फोल्डर को पूर्ण करने को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी में पुन: जोड़ने का आह्वान किया।

इस दौरान मंडल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व एमएलसी डा. मेघराज सिंह जरावरे, जिलाध्यक्ष जगपाल दास, लोधी कुमार, डा. कमल राज, सरफराज राइन, कमलेश भाटला, सुनेश प्रधान, अहतेशाम, गीता रानी, संगीता, सुखबीर प्रधान, ओम पाल सिंह, संजय कुमार, नरेंद्र ओलरी, डा सतीश सोराना, प्रमोद गौतम और कृष्ण पाल भारापुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।