BJP विधायक का घर तोड़ेगा प्रशासन, रिश्तेदारों के मकानों पर भी चलेगा बुलडोजर, जानें पूरा मामला
- खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में भाजपा विधायक अमन गिरि के पैतृक मकान को तोड़ा जाएगा। विधायक के अलावा उनके रिश्तेदारों के मकानों को भी ध्वस्त किया जाएगा। प्रशासन ने सभी के मकानों पर लाल निशान लगा दिए हैं।
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में भाजपा विधायक अमन गिरि के पैतृक मकान को तोड़ा जाएगा। विधायक के अलावा उनके रिश्तेदारों के मकानों को भी ध्वस्त किया जाएगा। प्रशासन ने सभी के मकानों पर लाल निशान लगा दिए हैं। अब इन्हें बुलडोजर से ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर का काम जोरों पर है। इसको लेकर प्रशासन लगातार नाप-जोख कर रहा है। कॉरिडोर की जद में आ रहे मकान और दुकानों पर प्रशासन बुलडोजर चलवा रहा है।
शुक्रवार को भी प्रशासन ने कॉरिडोर वाले रास्ते के चौड़ीकरण के लिए नोप-जोख की। इस बार गोला से भाजपा विधायक अमन गिरि के पैतृक मकान और उनके परिवार के भवन भी नाप-जोख की जद में आ गए। इसके बाद उनके मकानों पर भी लाल निशान लगा दिया गया। यह अभियान वीआईपी रोड के छह से आठ मीटर तक के चौड़ीकरण के लिए चलाया गया है। छोटी काशी कॉरिडोर में जिला पंचायत की 13, नगर पालिका की सात दुकानें, कई धर्मशालाएं व चार मकानों को ध्वस्त करने के बाद शुक्रवार को प्रक्रिया आगे बढ़ गई।
शुक्रवार को एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता समेत विभाग के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में नीलकंठ मैदान की तरफ से आने वाले रास्ते को चौड़ा करने के लिए मंदिर के दक्षिण तरफ वीआईपी गेट (निकास द्वार) के पास से पैमाइश कराई गई और उसकी जद में आ रहे मकानों पर लाल निशान लगाए गए। इसमें विधायक अमन गिरि, उनके ताऊ जनार्दन गिरि, चाचा धर्मेंद्र गिरि उर्फ मोंटी, चाचा अजय गिरि उर्फ सपल्लू, सुनील दत्त गिरि और कई अन्य के मकान पर प्रशासन ने लाल निशान लगाए हैं। जिन पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है। हर रोज छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर ध्वस्तीकरण का अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। अधिकारी बराबर अभियान पर नजर बनाए हैं। कुछ ठिकानों को आवागमन ठप हो जाने के बाद रात के समय तोड़ा जा रहा है। जिससे कोई दुर्घटना न हो।
वीआईपी गेट की तरफ बनेगी आठ मीटर चौड़ी सड़क
वीआईपी गेट से नीलकंठ मैदान होते हुए अंबेडकर रोड से मिलने वाली रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा यह रोड 8 मीटर चौड़ी की जाएगी। इसकी जद में मकान व दुकानें आ रही हैं। एसडीएम विनोद गुप्ता ने बताया कि वीआईपी रोड चौड़ीकरण के विधायक अमन गिरि व उनके परिवार के भवनों पर लाल निशान लगाए गए हैं।
बोले विधायक-कोई भेदभाव नहीं होने दिया
मकान पर लाल निशान लगने के सवाल पर विधायक अमन गिरि ने कहा कि आरोप लगाने वाले कुछ भी बोलें, लेकिन हमारी सरकार में भेदभाव जैसा कुछ नहीं होता। इस रोड का तो चौड़ीकरण नक्शे में था ही नहीं, मैंने खुद प्रशासन से कहा कि वीआईपी रोड को चौड़ा किया जाए। भले ही उसकी जद में मेरे मकान का हिस्सा ही क्यों न आए। मेरी सहमति व सुझाव के बाद ही ये काम हुआ है। मैं हर उस परिवार के साथ खड़ा रहा हूं, जिसका भवन या दुकान जद में आए हैं।