Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़As soon as mark was made demolition BJP MLA uncle house started hammers were used now bulldozer action will be taken

निशान लगते ही भाजपा विधायक के चाचा के घर शुरू हुई तोड़फोड़, चले हथौड़े, अब होगी बुलडोजर कार्रवाई

  • लखीमपुर खीरी जिले में ध्वस्तीकरण को लेकर जहां एक ओर बुलडोजर गरज रहा है। वहीं भाजपा विधायक अमन गिरि के चाचा धर्मेंद्र गिरि मोंटी के मकान पर हथौड़े भी चलने लगे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोला गोकर्णनाथ, (लखीमपुर खीरी)Sat, 28 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में ध्वस्तीकरण को लेकर जहां एक ओर बुलडोजर गरज रहा है। वहीं भाजपा विधायक अमन गिरि के चाचा धर्मेंद्र गिरि मोंटी के मकान पर हथौड़े भी चलने लगे। हालांकि प्रशासन से पहले खुद गिरि परिवार ने तोड़फोड़ का अभियान शुरू किया है। उधर उनके पास के मकानों के लोग भी अपने आप छज्जा आदि तोड़ने में जुट गए हैं।

शुक्रवार को ही प्रशासन ने भाजपा विधायक अमन गिरि के पैतृक आवास और आसपास के सात मकानों पर लाल निशान लगाए थे। किसी के मकान का 1.90 फिट तो किसी का 3 फिट का मकान ध्वस्तीकरण के दायरे में आ रहा था। प्रशासन का कहना है कि ये सभी मकान वीआईपी रोड के किनारे आ रहे हैं। इस रोड के चौड़ीकरण के लिए भवनों का ध्वस्तीकरण होगा। शनिवार को भी बुलडोजर गरजता रहा। उसका मलबा हटाया जा रहा। उधर विधायक अमन गिरि के चाचा धर्मेंद्र गिरि मोंटी के घर हथौड़े से तोड़ फोड़ शुरू हुई है।

ये भी पढ़ें:BJP विधायक और उनके रिश्तेदारों के मकानों पर लगा लाल निशान, अब चलेगा बुलडोजर

खुद धर्मेंद्र गिरि ने अपने प्रयास से यह काम शुरू कराया। उनका कहना है कि मकान का 1.90 फिट का हिस्सा वह कॉरीडोर के लिए समर्पित कर रहे हैं। उनकी इस पहल से बाकी लोगों में भी प्रशासन के सहयोग की भावना आएगी। इस तरफ विधायक समेत उनके परिवार के सात लोगों के मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं। तीर्थ परिसर में बना हंसराम गणेश प्रसाद धर्मशाला का ध्वस्तीकरण होना है जिसे शनिवार को खाली कराया जाना शुरू कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें