Tribute to Renowned Urdu Poet Manzar Wahidi at Mourning Gathering मंजर वाहिदी के निधन से उर्दू अदब को बड़ा नुक़सान: फैसल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTribute to Renowned Urdu Poet Manzar Wahidi at Mourning Gathering

मंजर वाहिदी के निधन से उर्दू अदब को बड़ा नुक़सान: फैसल

Rampur News - शहर के प्रसिद्ध उस्ताद शायर मंजर वाहिदी के निधन पर तहरीक-ए-अदब द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई। सभा में उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। फैसल मुमताज़ ने कहा कि मंजर वाहिदी के निधन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 17 May 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
मंजर वाहिदी के निधन से उर्दू अदब को बड़ा नुक़सान: फैसल

शहर के उस्ताद शायर मंजर वाहिदी के निधन पर तहरीक- ए- अदब के कनवीनर फैसल मुमताज़ के आवास पर एक शोक सभा आयोजित की गई । सभा में मौजूद लोगों ने मरहूम की मगफिरत की दुवा की। इस मौके पर तहरीक-ए-अदब के कनवीनर फैसल मुमताज़ ने बताया की मंजर वाहिदी के निधन से उर्दू अदब में बड़ा नुकसान हुआ है। गुज़िश्ता तीस सालों में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। मंज़र साहब शहर के मशहूर उस्ताद शायर मरहूम वाहेदुल क़ादरी के शागिर्द थे। इस मौके पर मशहूर शायर और तहरीक- ए- अदब के अध्यक्ष नईम नजमी ने बताया कि मंजर वाहिदी काफ़ी समय से बीमार थे।

उनका इलाज चल रहा था। कल बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उनका इंतकाल हो गया । वह एक जाने-माने उस्ताद शायर थे। शोक सभा में तहरीक ए अदब के अध्यक्ष नईम नजमी , ऐडवोकेट जिया- उर- रहमान ,दानिश खान , रिज़वान खान , मोहम्मद इसहाक, गुलज़ार अहमद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।