Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरTragic Accident Mason Killed Under Overturned E-Rickshaw in Ajeem Nagar

चार्जिंग रिक्शा के नीचे दबे राजमिस्त्री की गर्दन कटी, मौत

अजीमनगर थाना क्षेत्र में एक राजमिस्त्री चार्जिंग रिक्शा के पलटने से मारा गया। नूर आलम (30) सीमेंट की चादर लाने के दौरान इस हादसे का शिकार हो गया। गर्दन कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 08:12 PM
share Share

अजीमनगर थाना क्षेत्र में चार्जिंग रिक्शा के नीचे दबने से राजमिस्त्री की गर्दन कट गई। राजमिस्त्री सीमेंट की चादर लेकर आ रहा था रास्ते में चार्जिंग रिक्शा पलटने से हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। हादसा थाना क्षेत्र के खौद थूनापुर मार्ग पर हुआ। थाना टांडा के हमीरपुर गांव निवासी राजमिस्त्री नूर आलम (30) खंडिया में मजदूरी करता था। राजमिस्त्री ने खंडिया से ही अपने घर की छत के लिए पुरानी सीमेंट की चादर खरीदी थी। गुरुवार दोपहर बाद राजमिस्त्री रिक्शे से चादरा लाते समय रतनपुरा शुमाली की पुलिया के पास चार्जिंग रिक्शा सड़क किनारे पलट गई। जिसके चलते राजमिस्त्री सीमेंट की चादरों के नीचे दब गया। राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद राजमिस्त्री को बाहर निकाला। गर्दन कटने से राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही खौद चौकी इंचार्ज संदीप कुमार और हलका इंचार्ज संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए। कुछ देर के बाद ही मृतक राजमिस्त्री के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने को कहा तो परिजन तैयार नहीं हुए। पंचनामा के बाद पुलिस ने मृतक का शब परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन राजमिस्त्री का शव घर लेकर पहुंचे तो कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें