Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरTragedy Strikes Karol Bagh Four Lives Lost in Building Collapse

गांव से उठे चार जनाजे हर आंख हुई नम,मचा कोहराम 

दिल्ली के करोल बाग में पांच मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतक खाता नगरिया के निवासी थे और एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतकों के शवों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 08:43 PM
share Share

दिल्ली के करोल बाग में हुए पांच मंजिला इमारत गिरने से हुई चार लोगों के मौत के बाद गुरुवार देर शाम को चारों शव जब गांव पहुंचे तो पुरे क्षेत्र मे कोहराम मच गया। एक साथ उठे चार जनाजे से पुरे इलाके में शोक कि लहर दौड़ गई। हर किसी की आंख में सिर्फ गम नजर आ रहा था। रात को गमगीन माहौल में सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसा बुधवार को दिल्ली के करोल बाग के बापा नगर में हुआ था जहां अचानक पांच मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर जमीन दोज हो गयी थी। जिसमें नगर के खाता नगरिया के एक दर्जन लोग लोग जूते चपल्ल बनाने के कारखाने मे काम करते थे। बिल्डिंग के गिरने से सभी लोग मलवे मे दब गए। हादसे के बाद दिल्ली मे कई एजेसी बचाव कार्य मे लग गयी थी। हादसे मे सभी का लम्बे समय तक रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया गया। हादसे मे ईमारत मे रहने वाले नगर के खाता नगरिया निवासी मुजीब, मुकीम, अमन, मोहसिन की मौत हो थी। सभी मृतक एक ही जगह के निवासी थे जिससे पुरे इलाके मे मृतकों के शव पहुंचने तक अफरा तफरी का माहौल रहा। देर रात हादसे मे हुए मृतकों के शव पहुंचने से पुरे खाता नगरिया का माहौल गम मे तब्दील हो गया। गांव कि सड़को पर हर तरफ भीड़ दिखाई दे रही थी। ग्रामीणों और परिजनों ने देर रात चारों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हादसे के बाद शवों के इंतजार मे ग्रामीणों का गुजरा पूरा दिन

मिलक। संवाददाता

दिल्ली मे हुए हादसे के बाद नगर के गांव खाता नगरिया मे हुई चार युवकों कि मौत कि पुष्टि होने के बाद दिन भर लोग मृतकों के घर के बाहर शवो का इंतजार करते रहे।एक साथ गांव मे हुई चार मौतों से हर आंख नम नजर आयी। हर कोई मृतकों के परिजनों को संतावना देने मे लगा रहा।

दो सगे भाइयों कि हादसे मे मौत के घर मे मचा कोहराम

मिलक। संवाददाता

पांच मंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे मे वहा रहकर काम कर रहे दो सगे भाई मुजीब और मुकीम निवासी खाता नगरिया कि मौत हो गई। हादसे के बाद एक साथ उठे घर से दो जनाजो को देख जहां परिजनों मे हाहाकार था । वहीं आसपड़ोस के लोग भी गमजदा नजर आये। सभी ग्रामीण परिजनों को इस गम को सहने कि ताकत और हिम्मत देते रहे। कई सालो से दोनों कारखाने में काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे। हादसे के घर मे चीख पुकार मची रही।

मुजीब कि तीन माह पूर्व हुई थी मंगनी

मिलक। संवाददाता

हादसे मे हुई मुजीब कि मौत से दो परिवार गमजदा हो गए। बता दे कि मुजीब अपने भाई मुकीम के साथ दिल्ली मे रह कर जूते के कारखाने मे काम करता था।वारावफ़ात पर दोनों घर आये थे जहां मुजीब कि मांगनी का कार्यक्रम हुआ था और तीन माह बाद शादी होना तय हुआ था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था शादी से पूर्व ही हादसे मे मुजीब कि मौत हो गयी। जिससे दो घरो मे कोहराम मच गया।

अमन का शव घर पंहुचा तो मां हुई बेसुध

मिलक। संवाददाता

दिल्ली मे स्थित करोल बाग इलाके के बापा नगर मौजूद घर मे बने कारखाने मे काम कर रहे उबैस का भांजा 12 वर्षीय अमन घूमने के लिए 15 दिन पूर्व गया था।परिवार मे मौजूद उसकी मां अमन के सपनो को लेकर बैठी थी कि उसकी मां इमारत गिरने से हादसे मे मौत कि खबर सुन कर बेसुध हो गयी। अमन घर का इकलौता चिराग था। जिसकी वजह से उसका पूरा परिवार उसके बड़े होने का इंतजार कर रहा था।मृतक अमन कि मां ने बड़े ही संगघर्ष से अपने बच्चो को अपने पति के इंतकाल के बाद पाला पोसा था। हादसे के बाद हुई अमन कि मौत से पुरे घर मे मातम का माहौल है।

मोहसिन की 15 दिन पहले हुई थीं शादी तय, दो भाइयों के साथ मलबे में था दबा

मिलक। संवाददाता

नगर के खाता नगरिया निवासी मृतक मोहसिन अपने दो भाई सन्नी और सम्मी के साथ दिल्ली में रहकर जूते और चप्पल के कारखाने में काम करता था। हादसे में मोहसिन की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मोहसिन की शादी 15 दिन पूर्व तय हुई थी। मोहसिन के दो भाई जो हादसे में घायल हुए हैं और तीन बहन है। मृतक के पिता कि मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है। वह अपने भाइयों के साथ पिछले दस वर्षो से कार्य कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें