Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरMan Defrauded of 24 Lakh in Visa Scam Files Complaint Against Mother-Daughter Duo

धोखाधड़ी करने के मामले में मां-बेटी पर केस दर्ज

खजुरिया थाना क्षेत्र के रम्मपुरा गांव निवासी गुरविंदर सिंह ने लंदन से एमएससी करने के बाद कनाडा स्टडी वीजा के लिए 24 लाख रुपये खर्च किए। वीजा मिलने के बाद 1.79 लाख रुपये बाकी थे, लेकिन मां-बेटी ने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 1 Sep 2024 07:30 AM
share Share

खजुरिया थाना क्षेत्र के रम्मपुरा गांव बुजुर्ग निवासी गुरविंदर सिंह ने कोर्ट में शिकायत पत्र दिया, जिसमें कहा कि उसने लंदन की शैफीलड हैलम यूनिवर्सिटी से वर्ष 2022 में एमएससी बिजनैस मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की थी। उसके बाद कनाडा से एमीग्रेशन का काम किया। इस बीच पंजाब के अमृतसर में हरने वाली सोफिया की माता मनजीत कौर ने फोन कर कनाडा स्टडी बीजा लगवने की बात कहीं। वीजा के लिए 24 लाख रुपये खर्च हुआ। वीजा आने पर उसने रकम देने के लिए बोला। मनजीत कौर ने तय रकम में से 10.99 लाख अलग-अलग खातों में डाले, जिसके बाद सोफिया ने 579236 रुपये फीस के रूप में डाल दिए गए। इस तरह तय रकम से 16.79 लाख रुपये की रकम आ गई और 7.20 लाख रुपये की रकम बाकी रह गई, जिसके बाद वीजा देने के साथ ही अन्य दिन में और रकम दे दी गई। इस बीच 1.79 लाख की रकम वापस रह गई। आरोप है कि आरोपी ने अन्य रकम बाद में और ली, लेकिन बाद में उसे बैंक के चेक दिए गए,जो की बाउंस हो गए। बाद में पीड़ित ने मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें