रामपुर से टर्की के लिए होता है 50 करोड़ का सालाना एक्सपोर्ट
Rampur News - रामपुर के निर्यातकों ने पाकिस्तान को टर्की द्वारा सैन्य सहायता देने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने भारत सरकार के टर्की के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करने के निर्णय की सराहना की है। आईआईए की आम सभा...

हर साल लगभग 50 करोड़ का टर्की के लिए एक्सपोर्ट करने वाले रामपुर के निर्यातक दुश्मन देश पाकिस्तान को हथियार देने एवं सैनिक भेजने पर टर्की के खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा टर्की से सभी तरह के व्यापारिक संबंध समाप्त करने के निर्णय की सराहना की है और केंद्र सरकार के इस फैसले में पूरे समर्थन का ऐलान किया है। आईआईए की आम सभा में उपस्थित निर्यातकों ने इस बड़े मुद्दे पर एक मत से केंद्र सरकार को समर्थन दिया। मीटिंग में आईआईए के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा औद्योगिक प्लॉट्स को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने हेतु आरंभ होने वाले अभियान के बारे में बताया गया।
रामपुर के आईआईए चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने प्रशासन द्वारा नए औद्योगिक एरिया बसाने के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उद्योगों के लिए जो नई योजनाएं आरंभ की गई है, जैसे एम्प्लॉयमेंट सर्विस, ऑटोमेशन इन एम स एम इ , आदि के बारे में बताया। बरेली रोड एवं औद्योगिक संस्थानों में विद्युत की समस्या को एम डी, पश्चिमांचल बिद्युत के समक्ष रखने की जानकारी दी। उस पर कार्यवाही प्रारंभ भी हो गई है। मीटिंग में उद्यमी संजय अग्रवाल ने अजीतपुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में गंदगी का मुद्दा उठाया, जिसे की उद्योग बंधु की मीटिंग में रखने का आश्वासन सचिव द्वारा दिया गया। विपिन कुमार ने रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर के बारे में जानकारी रखी। मीटिंग में एस के अग्रवाल ने फैसिलिटेशन कॉउन्सिल की मीटिंग के बारे में बताया। कहा कि उद्यमी इसका लाभ लें। सेना के शौर्य की प्रशंसा मीटिंग में सभी उद्यमियों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा लिए गए कड़े एक्शन एवं सेना के शौर्य प्रदर्शन की प्रशंसा की। साथ ही भारत की विजय पर प्रसन्नता व्यक्त की। चार नए सदस्य ज्वाइन कराए आम सभा में चार नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई। मीटिंग की अध्यक्षता संरक्षक एस के गुप्ता ने की एवं संचालन सचिव मनोज गर्ग ने किया। मीटिंग में राम कुमार अग्रवाल,अंकुर रस्तोगी, रमेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, मुन्नन खान, अनिलेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, विकास दीक्षित, भारत गुप्ता, सुनील भगत,आशीष सिंघल,नरेश सिंघल,जितेंद्र जैन,अमित अगतवाल, अंकित अग्रवाल आदि उद्योगपति उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।